LIVE TVMain Slideदेशबिहार

बिहार : सावन के पहले सोमवार को सुल्तानगंज में गंगा स्नान करने गए तीन लोग डूबे

सावन की पहली सोमवारी पर भागलपुर के सुल्तानगंज में गंगा स्नान करने के दौरान तीन लोग गंगा में डूब गए. हालांकि किसी के शव को बाहर नहीं निकाला जा सका है. डूबने वालों में एक युवक और दो किशोर शामिल हैं. मौके पर मौजूद उनके परिजनों में कोहराम मच गया है. सबका रो-रोकर बुरा हाल है.

बताया जाता है कि तीनों सुल्तानगंज के जहाज घाट में सोमवार को गंगा स्नान कर रहे थे. तीनों डूबने वालों की पहचान विजय मंडल के बेटे सौरभ कुमार (18 वर्ष), गायत्री देवी के बेटे मुकेश कुमार (15 वर्ष) और ज्योति देवी के बेटे राहुल कुमार (16 वर्ष) के रूप में की गई है. यह तीनों अलग-अलग जगहों से यहां गंगा स्नान करने के लिए आए थे.

घटना को लेकर विजय मंडल और गायत्री देवी ने बताया कि उनका बेटे सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर गंगा स्नान करने आए थे. इस दौरान गंगा में डूब गए. साथ ही नाथनगर पासीटोला की रहने वाली ज्योति देवी ने बताया कि उनका बेटा राहुल कुमार (16) सोमवारी पर सुबह गंगा स्नान करने आया था. इस दौरान गंगा में वह नहाने के दौरान डूब गया.

इधर, स्थानीय लोगों के मुताबिक इस घटना की सूचना दिए जाने के बावजूद भी जिला प्रशासन या एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंची. हालांकि स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर मौजूद हैं और वे जिला प्रशासन के सीनियर अधिकारियों से बातचीत कर एसडीआरएफ की टीम को भेजने की बात कही है. खबर लिखे जाने तक किसी का भी शव बाहर नहीं निकाला जा सका था.

Related Articles

Back to top button