सोने चाँदी के दामों में आज फिर आई तेजी जाने क्या है रेट ?
सोने-चांदी के रेट्स में आज तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन गोल्ड 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. MCX पर गोल्ड 90 रुपये की तेजी के साथ 47624 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है.
इसके अलावा चांदी 0.29 फीसदी यानी 195 रुपये की तेजी के साथ 67219 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रही है. वहीं, गोल्ड रिकॉर्ड लेवल से करीब 8576 रुपये सस्ता मिल रहा है.
इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. अमेरिका में सोने का कारोबार 7.01 डॉलर की तेजी के साथ 1,807.23 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर है. वहीं, चांदी 0.10 डॉलर की तेजी के साथ 25.28 डॉलर के लेवल पर है.
अगर आप पिछले साल अगस्त की तुलना में देखें तो MCX पर साल 2020 में इस समय 10 ग्राम सोने का भाव करीबन 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. वहीं एमसीएक्स के अनुसार, आज सोना 47624 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. यानी अब भी गोल्ड 8576 रुपये सस्ता मिल रहा है.
आपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
सोने ने साल 2020 के दौरान निवेशकों को 28 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं, 2019 में भी गोल्ड का रिटर्न करीब 25 फीसदी रहा था. अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर रहे हैं
तो सोना अभी भी निवेश के लिए बेहद सुरक्षित और अच्छा विकल्प है. आने वाले दिनों में सोने की कीमत में तेजी आ सकती है. ऐसे में अभी निवेश कर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. वहीं, चांदी में निवेश भी फायदे का सौदा साबित हो सकता है.
बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं.
इस ऐप में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी.