पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी नहीं आया कोई बदलाव
आज सोमवार को लगातार नौवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. हालांकि उम्मीद की जा रही थी कि कीमतों में कमी हो सकती है. देश की राजधानी समेत सभी महानगरों में तेल की कीमतें स्थिर हैं.
घरेलू मार्केट में करीब बीते 8 दिनों से तेल की कीमतों में कोई फेरबरल देखने को नहीं मिल रहा है. राजधानी दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 101.84 रुपये और डीजल 89.87 रुपये है.
मई के बाद से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. 42 दिनों में पेट्रोल करीब 11.52 रुपये तक महंगा हो चुका है. बता दें मई से लेकर जुलाई तक रुक-रुक कर ईंधन की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है.
देशभर के करीब 19 राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच गई है. इस लिस्ट में मध्यप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख शामिल हैं. इसके अलावा महानगरों में मुंबई, हैदराबाद और बंगलूरू में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है.
पेट्रोल डीजल का भाव
दिल्ली 101.84 89.87
मुंबई 107.83 97.45
चेन्नई 101.49 94.39
कोलकाता 102.08 93.02
भोपाल 110.20 98.67
रांची 96.68 94.84
बेंगलुरु 105.25 95.26
पटना 104.25 95.57
चंडीगढ़ 97.93 89.50
लखनऊ 98.92 90.26
पेट्रोल डीजल की कीमतों में जल्द ही कमी आने की उम्मीद की जा रही है. रविवार को ओपेक समूह के साथ हुई बैठक के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि पेट्रोल जल्द ही सस्ता हो सकता है. बता दें इस बैठक में पूर्ण सहमति बनी है, जिसके तहत पांच OPEC और गैर ओपेक देश कच्चे तेल का उत्पादन अगस्त से बढ़ाएंगे. वहीं, अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी आई है.
देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीज़ल के नए रेट जारी करती है. नए रेट्स के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं.
वहीं, मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है. आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.