मुख्यमंत्री 30 जुलाई यानि आज उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों को आॅनलाइन धनराशि वितरण करेंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कल 30 जुलाई, 2021 को यहां उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों को आॅनलाइन धनराशि वितरण करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के लाभार्थियों के साथ वर्चुअल संवाद भी किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा 40,000 स्वयं सहायता समूहों को रिवाॅल्विंग फण्ड (15,000 रुपए प्रति समूह) तथा 2,606 समूहों को कम्युनिटी इन्वेस्टमेण्ट फण्ड (1.10 लाख रुपए प्रति समूह) कुल 88.66 करोड़ रुपए की धनराशि का आॅनलाइन हस्तान्तरण किया जाएगा। इसके अलावा, वे अनुपूरक पुष्टाहार एवं उत्पादन व आपूर्ति के सापेक्ष जनपद फतेहपुर एवं उन्नाव की महिलाओं को एकीकृत बाल विकास सेवा द्वारा प्रति इकाई 45.60 लाख रुपए का चेक प्रदान करेंगे।