कांग्रेस को मिला एक और बड़ा झटका पूर्व अध्यक्ष गोविंददास कोंटौजम बीजेपी में हुए शामिल
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी एक बार फिर अपनी ताकत बढ़ाने में लगी है. पिछले कुछ महीनों में अन्य दलों के कई बड़े नेता बीजेपी का दामन थाम चुके हैं. इसी कड़ी में अब मणिपुर का नाम भी जुड़ गया है.
मणिपुर में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए मणिपुर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गोविंददास कोंटौजम बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बता दें कि गोविंददास 6 बार विष्णुपर सीट से विधायक रहे हैं और राज्य सरकार में मंत्री में बनाए जा चुके हैं.
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पिछले ही साल दिसंबर में गोविंददास कोंटौजम को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था. मणिपुर में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले गोविंददास कोंटौजम कांग्रेस छोड़ना पार्टी के लिए बड़े झटके से कम नहीं है. गोविंददास कोंटौजम ने बीजेपी हेडक्वार्टर में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
Delhi | Govindas Konthoujam, former Manipur Congress chief joins Bharatiya Janata Party, in the presence of Manipur CM N Biren Singh pic.twitter.com/U8tffLfc10
— ANI (@ANI) August 1, 2021
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले जहां बीजेपी में बड़े नेताओं की फौज खड़ी हो गई है वहीं कांग्रेस को बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है. कांग्रेस हाल में ही पंजाब संकट से बाहर निकली है.
पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच का विवाद भले ही शांत हो गया हो लेकिन चुनाव के दौरान सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों नेता फिर आमने सामने आ सकते हैं. इसी तरह राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच एक बार फिर तनातनी देखने को मिल रही है.