राजधानी लखनऊ में लड़की द्वारा कैब ड्राइवर को पीटने का वीडियो हुआ वायरल

लखनऊ शहर में एक जेबरा क्रॉसिंग के बीच में एक लड़की द्वारा कैब ड्राइवर को पीटने का वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल है. ट्विटर पर हैशटैग #ArrestLucknowGirl ट्रेंड कर रहा है.
इन वीडियो को सबसे पहले ट्विटर पर Megh Updates नाम के एक हैंडल द्वारा शेयर किया गया था. इसमें कैप्शन लिखा “वायरल वीडियो: अवध क्रॉसिंग, लखनऊ, यूपी में एक लड़की लगातार एक व्यक्ति(कार के चालक) को पीट रही है.”
https://twitter.com/MeghUpdates/status/1421525624384933894?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1421525624384933894%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fstates%2Fup-uk%2Farrest-lucknow-girl-trending-on-twitter-aftet-girl-beaten-ola-cab-driver-in-middile-of-road-in-lucknow-goes-viral-1948347
एक दूसरे ट्वीट में एक अपडेट भी एड किया गया और इसमें बताया गया कि “कैब ड्राइवर को बचाने के लिए आए व्यक्ति पर भी उसने अटैक किया जो इन अपडेटेड वीडियो में नजर आया है. इसमें लड़की को यह कहते हुए सुनाई दे रही है कि कार ने उसे टक्कर मारी है.
Being a girl, I can say that was wrong, being a girl doesn't mean, you can do with someone like that, completely shameful, #ArrestLucknowGirl but what was the duty of the police standing there, the whole incident happened in front of them, action should be taken against them too pic.twitter.com/JMn2UM2TCj
— Devyani Kohli (@DevyaniKohli1) August 2, 2021
वायरल वीडियो में महिला को जेबरा क्रॉसिंग के बीच में कैब ड्राइवर को थप्पड़ मारते हुए दिख रही है, जिससे दूसरे सभी वाहनों रुक जाते है और ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. वीडियो में लड़की चिल्लाते हुए कह रही है कि कार से उसे कथित तौर पर टक्कर मार दी गई है.
#ArrestLucknowGirl@Uppolice
— vivek singh kathait (@vivekkathait2) August 2, 2021
Look into the matter pic.twitter.com/KBmi4NalIS
वीडियो में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बीच-बचाव करते नजर आ रहा है लेकिन महिला कैब ड्राइवर को थप्पड़ मारती रही और उसका फोन भी तोड़ दिया. वीडियो के बैकग्राउंड में लोगों को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “ये लड़की बदतमीज है, इतनी देर तक कोई लड़की यदि लड़के को पीटता तो फिर लोग क्या करते हैं?”
https://twitter.com/RajSing70878257/status/1422019131595902981?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1422019131595902981%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fstates%2Fup-uk%2Farrest-lucknow-girl-trending-on-twitter-aftet-girl-beaten-ola-cab-driver-in-middile-of-road-in-lucknow-goes-viral-1948347
वीडियो भीड़ में खड़े किसी व्यक्ति द्वारा रिकॉर्ड किया गया था. कैब ड्राइवर को कैमरे के सामने कह रहा कि “प्लीज महिला पुलिस को फोन करें” कैब ड्राइवर को बचाने के लिए आए एक व्यक्ति ने जब लड़की को ड्राइवर पीटने से रोका तो लड़की ने उसको भी पीटा. यह पूछे जाने पर कि वह कैब ड्राइवर को क्यों पीट रही है, लड़की कहती है कि उसकी कार ने उसे टक्कर मारी है.
https://twitter.com/RajSing70878257/status/1422019131595902981?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1422019131595902981%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fstates%2Fup-uk%2Farrest-lucknow-girl-trending-on-twitter-aftet-girl-beaten-ola-cab-driver-in-middile-of-road-in-lucknow-goes-viral-1948347