विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण आज लोकसभा की कार्यवाही हुई स्थगित
पेगासस जासूसी मामला और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही करीब 11 बजकर 40 मिनट पर दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित हो गई.
विपक्ष के भारी हंगामे के चलते संसद का मानसून सत्र लगभग ठप पड़ा है. पेगासस जासूसी के मुद्दे पर सरकार और विपक्ष अपने-अपने स्टैंड पर अड़े हुए हैं लिहाजा सदन चलाने का कोई रास्ता नहीं निकल पा रहा है.
हालांकि सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को मल्लिकार्जुन खड़गे और टीएमसी के सुदीप बंदोपाध्याय से फोन पर बात करके रास्ता निकालने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए.
लिहाजा आज भी दोनो सदनों में कामकाज लगातार बाधित रहने की ही आशंका है. विपक्ष ने भी साफ कर दिया है कि वो सबसे पहले प्रधानमंत्री या गृहमंत्री की मौजूदगी में संसद में पेगासस जासूसी कांड के मुद्दे पर ही बहस करना चाहती है.
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के अन्य नेताओं ने पार्टी की संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लिया। pic.twitter.com/63jrdb4b8o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 3, 2021
लोकसभा ने सोमवार को शोर शराबे के बीच ‘साधारण बीमा कारोबार (राष्ट्रीयकरण) संशोधन विधेयक, 2021’ मंजूरी दे दी जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों में अधिक निजी भागीदारी को सुगम बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विधेयक को चर्चा एवं पारित होने के लिए रखा. इस दौरान लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने विधेयक का विरोध किया. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि यह देश विरोधी विधेयक है जो पूंजपतियों को जेब भरने के लिए लाया गया है.
इस पर निर्मला सीतारमण ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी की बात पूरी तरह बेबुनियाद है. उन्होंने कहा, “सरकार किसी का हक नहीं छीन रही है. जो लोग असत्य बोल रहे हैं, वो जनता को गुमराह करने के लिए बोल रहे हैं. अगर चर्चा करना है तो शांति से बैठें और चर्चा में भाग लें, उसका जवाब मिलेगा.”