हरसिमरत कौर ने भाजपा सांसद हेमा मालिनी को दी गेंहू की बाली
किसान आंदोलन और पेगासस कांड समेत कई मुद्दों पर संसद के बाहर और भीतर विपक्षी पार्टियों का हंगामा लगातार जारी है। सरकार को घेरने के लिए लगातार बैठकें हो रही हैं।
वहीं कुछ सांसद किसान के मुद्दे पर अपने-अपने तरह से सांकेतिक प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर ने संसद परिसर में भाजपा सांसद हेमा मालिनी को गेंहू की बाली थमा दी
#WATCH | Shiromani Akali Dal MP Harsimrat Kaur Badal offers wheat stalk to BJP MP Hema Malini, as SAD-BSP continue to protest at Parliament over Centre's farm laws pic.twitter.com/TnBlGHPjlw
— ANI (@ANI) August 3, 2021
और उन्होंने आसानी से ले भी लीं। लेकिन जब उनकी नजर पोस्टर पर पड़ी तो वह झिझकतीं और मुस्कुराती नजर आईं। समाचार एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो जारी किया है। बता दें कि किसान मुद्दे पर यह प्रदर्शन संसद भवन के गेट नंबर 4 पर हो रहा है।
अकाली दल की ओर से हरसिमरत कौर बादल और बसपा सांसद हर दिन प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में सुखबीर बादल भी शामिल हैं। पिछले कुछ दिनों से यहां से गुजरने वाले सांसदों को गेहूं की बाली दी जा रही है। भाजपा के अलावा अन्य पार्टियों के सांसदों को भी यह बाली दी जा रही है।