LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

पूर्व बाहुबली विधायक जितेंद्र कुमार सिंह के बीजेपी में शामिल होने से क्या बहुगुणा जोशी है नाराज ?

बीकापुर के पूर्व बाहुबली विधायक जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह के बीजेपी में शामिल होने के मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है. बीजेपी की वरिष्ठ नेता रीता बहुगुणा जोशी ने इस मामले में नाराजगी जाहिर की है.

उन्होंने कहा कि जितेंद्र सिंह बबलू के पार्टी में आने की बात पर मुझे काफी दुख हुआ है. शायद पार्टी अध्यक्ष को बबलू की करतूतों के बारे में पता नहीं होगा. मैं जल्द से जल्द उनसे मिलकर जानकारी दूंगी.

मै उम्मीद करूंगी कि जल्द से जल्द इन्हें बाहर किया जाएगा. समाजवादी पार्टी ने भी जितेंद्र सिंह के बीजेपी जॉइन करने पर कई सवाल उठा दिए हैं.

रीता बहुगुणा जोशी ने कहा, मीडिया में यह समाचार देखकर स्तब्ध हूं. मुझे बहुत अच्छे से याद है कि जुलाई 2009 में जब मेरा घर लखनऊ में जलाया गया था तो उस घर को जलाने में अगुवाई करने वालों में जितेंद्र सिंह बबलू थे.

जब जांच हुई तो उसमें आरोपी पाए गए. उन पर आरोप तय भी हो चुके हैं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि इन्होंने पार्टी को गफलत में रखा. पूरी सच्चाई नहीं बताई और पार्टी जॉइन कर ली.

उन्होंने आगे कहा, बीजेपी के दरवाजे सबके लिए खुले रहते हैं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि अध्यक्ष जी को यह जानकारी नहीं रही होगी कि इनका आपराधिक बैकग्राउंड है. खासतौर से ये मेरे घर को जलाने में आरोपित हैं.

इस संबंध में मैं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बात करूंगी और उनसे अपील करूंगी कि वे जितेंद्र सिंह बबलू की सदस्यता को भंग करें.

वहीं समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता और एमएलसी सुनील सिंह साजन ने कहा कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में एक नई गैंग तैयार कर रही है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि ये एक ऐसी गैंग होगी जिसमें महिला को छेड़ने, किसी से मारपीट करने या महिला नेता के घर को आग लगाने के मुकदमे वाले लोग होंगे.

उन्होंने कहा कि बीजेपी ऐसा दोहरा चरित्र कहां से लाती है. ‌जितेन्द्र सिंह बबलू पर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं और बीजेपी उनका वेलकम कर रही है. उन्होंने सीएम योगी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि योगी जी आप तो जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं और इस तरह के लोगों का स्वागत कर आप जनता में बेनकाब हो चुके हैं.

उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बीएसपी के नेता जितेंद्र सिंह बबलू को बीजेपी में शामिल किया. इसके साथ ही आजमगढ़ से पंकज सोनकर, लखनऊ से श्यामशंकर तिवारी और गाजियाबाद से मनोज वर्मा भी बीजेपी में शामिल हुए हैं.

Related Articles

Back to top button