LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

आज हुई सोने की कीमत में गिरावट दर्ज जाने चाँदी के हाल ?

सोने की कीमत में गुरुवार गिरावट दर्ज की गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर का सोना 5 अगस्त को 09.30 बजे 10 ग्राम के भाव 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 47,847 रुपये पर आ गया. गुरुवार को चांदी में भारी गिरावट देखी गई. 5 अगस्त को चांदी वायदा 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 67,471 रुपये पर आ गई.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गुरुवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई. हाजिर सोना 0110 GMT की गिरावट के साथ 0.1% गिरकर 1,810.50 डॉलर प्रति औंस हो गया.

अमेरिकी सोना वायदा 0.1% की गिरावट के साथ 1,812.40 डॉलर पर बंद हुआ था. बुधवार को करीब तीन सप्ताह के शिखर को छूने के बाद चांदी 0.1% गिरकर 25.33 डॉलर प्रति औंस पर आ गई.. बता दें कि सोना पिछले साल के मुकाबले वर्तमान में 8,200 रुपये तक सस्ता मिल रहा है.

जानें अपने शहर का रेटवेबसाइट गुड रिटर्न्स के मुताबिक, आज 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 10 रुपये की गिरावट के साथ 46,950 रुपये पर आ गया है. चांदी कल की तुलना में 400 रुपये की बढ़त के साथ 68,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही.

नई दिल्ली में, कीमत 47,040 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वेबसाइट के मुताबिक, मुंबई के लिए पीली धातु 46,950 रुपये पर बिक रही है, जबकि चेन्नई में यह 45,330 रुपये पर है.24 कैरेट सोने का भाव कल के मुकाबले 10 रुपये कम होकर 47,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा.

90,000 रुपये के स्‍तर को पार कर सकता है गोल्‍डकोरोना वायरस के खिलाफ वैक्‍सीनेशन की रफ्तार बढ़ने के साथ दुनियाभर में सोने की कीमतों में उठापटक जारी है.

इस बीच 25 करोड़ डॉलर के क्‍वाडरिगा इग्नियो फंड को संभालने वाले डिएगो पैरिला का कहना है कि गोल्‍ड की कीमतें अगले 3 से 5 साल के भीतर दोगुनी हो जाएंगी.

इस दौरान सोने की अंतरराष्‍ट्रीय कीमत 3000-5000 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच सकता है. डिएगो के अनुमान को भारत के लिहाज से समझें तो अगले 5 साल में सोने की कीमतें 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्‍तर को पार कर सकती हैं.

Related Articles

Back to top button