अभिनेत्री सुरभि चंदना ने बिकिनी पहन स्विमिंग पूल में दिखाया अपना बोल्ड अंदाज़
इश्कबाज और नागिन सीरियल में नज़र आ चुकी अभिनेत्री सुरभि चंदना इन दिनों Talk of the town बनी हुई हैं. ये एक्ट्रेस मालदीव में हैं और अपना वैकेशन इन्जॉय कर रही हैं.
आप भी देखें ये तस्वीरेंवैकेशन की ये तस्वीरें सुरभि ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वो बिकिनी पहने नज़र आ रही हैं.सुरभि चंदना ने बताया है कि अपने रिसॉर्ट में चेकआउट से पहने उनका स्विमिंग पूल में जाने का मन हुआ.
फिर क्या था सुरभि ने बिकिनी पहनी और निकल पड़ीं…मालदीव जो भी जाता है वो फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट जरुर करता है. सुरभि इसे कैसे मिस करतीं.टीवी इंडस्ट्री में जहां सभी सितारे अपने काम में बिजी हैं
उसी दौरान सुरभि अपनी इन तस्वीरों की वजह से खूब चर्चा में हैं.काम की बात करें तो सुरभि ने साल 2009 में टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से अपने करियर की शुरुआत की थी.
इसमें उनका रोल छोटा ही था.उसके बाद सुरभि को इश्कबाज सीरीयल से पॉपुलैरिटी मिली. सुरभि नागिन 5 में भी नज़र आ चुकी हैं.पिछले कुछ दिनों से सुरभि मालदीव में हैं और छुट्टियां बिता रही हैं. ये तस्वीरें देखकर तो ऐसा लग रहा है कि सुरभि कुछ बड़ा करने वाली हैं.