फेस स्टीम लेने से चेहरे पर जमी जमी गंदगी होती है साफ आती है चमक
फेस की क्लीनिंग और शाइनिंग के लिए स्टीम लेना एक बेहतर उपाय है. चेहरे की तमाम दिक्कतों को दूर करने के लिए ब्यूटी पार्लर्स में भी ये तरीका अपनाया जाता है. अगर आप भी फेस की कई दिक्कतों को दूर करना चाहते हैं
और अपने फेस की शाइनिंग बनाये रखना चाहते हैं तो चेहरे की क्लीनिंग के लिए घर पर आसानी के साथ हफ्ते में एक बार स्टीम ले सकते हैं. क्या फायदे मिलते हैं और किस तरह की दिक्कतें दूर होती हैं आइये जानते हैं.
चेहरे पर जमी गंदगी, पसीना और धूल-मिट्टी को गहराई से साफ़ करने के लिए स्टीम लेना काफी बेहतर तरीका है. इससे डेड स्किन से भी छुटकारा मिलता है और स्किन के अंदर की गंदगी बाहर निकल जाती है, जिससे स्किन पोर्स खुलते हैं और स्किन सांस ले पाती है.
स्टीम लेने से ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स आसानी से निकल जाते हैं. अगर आपके चेहरे पर ब्लैकहेड्स या व्हाइटहेड्स हैं, तो आप इनको दूर करने के लिए स्टीम ले सकते हैं. इसके लिए आप फेस पर पांच-सात मिनट के लिए स्टीम लें फिर स्क्रब कर लें.
अगर आपकी स्किन काफी ड्राई है तो आप अपनी ड्राई स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए स्टीम की मदद ले सकते हैं. इससे आपकी स्किन में कसाव भी आता है और झुर्रियों से भी निजात मिलती है.
चेहरे पर अगर लगातार पिंपल्स निकलते हों तो आपको हफ्ते में एक बार स्टीम ज़रूर लेनी चाहिए. दरअसल चेहरे पर पिंपल्स की दिक्कत ऑयल ग्लैंड्स पर गंदगी जम जाने के कारण होती है. स्टीम लेने से चेहरे पर जमी ये गंदगी बाहर निकल जाती है और पिंपल्स की दिक्कत कम हो जाती है.
स्टीम लेते रहने से चेहरे की स्किन में मौजूद विषैले तत्व बाहर निकल जाते हैं. इसकी वजह से स्किन क्लीन होती है और स्किन की शाइन भी बढ़ती है, जिससे स्किन में ग्लो आता है. स्टीम लेने के बाद हमेशा किसी टिश्यू पेपर या टॉवल से चेहरे को साफ़ करके स्क्रब ज़रूर करें.
स्टीम लेने के लिए आप वेपोराइजर (स्टीम लेने की मशीन) का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपके पास वेपोराइजर नहीं है तो आप एक गहरे बर्तन में पानी गर्म करें और जब इसमें से भाप निकलने लगे तो गैस को बंद कर के बर्तन नीचे उतार लें.
इसके बाद एक बड़े तौलिये को इस तरह से ओढ़ें जैसे कि घूंघट निकला रहे. साथ ही इससे फेस और स्टीम कवर हो सके और सीधे आपके चेहरे पर आये. पांच-सात मिनट स्टीम लेने के बाद चेहरे को तौलिये से साफ़ करके स्क्रब कर लें.