LIVE TVMain Slideदेशप्रदेश

प्रयागराज : गंगा और यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से निचले इलाकों में भरा पानी

पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश का असर मैदानी इलाकों में साफ देखा जा रहा है. संगम नगरी प्रयागराज में भी भारी बारिश का खासा असर है. यहां गंगा और यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. नदियों का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में पानी भर गया है. निचले इलाकों में रह रहे लोग अपना सामान लेकर सुरक्षित जगह की ओर जा रहे हैं.

तेजी से बढ़ते जलस्तर के कारण जिले में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. हालांकि अभी दोनों नदियां खतरे के निशान से करीब चार मीटर नीचे हैं, लेकिन नदियों के किनारे बसे इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने लगा है. लिहाजा स्थानीय प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है. प्रशासन लोगों से नदी के किनारों को खाली करने की अपील कर रहा है.

उधर, गंगा जी का पानी लेटे हुए हनुमान मंदिर तक पहुंच गया है. बाढ़ का पानी गर्भगृह में पहुंचने और बजरंग बली की प्रतिमा के डूबने के बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं.

मदिर का पूरा कैम्पस भी करीब ढाई से तीन फिट पानी में डूब गया है. पौराणिक महत्व वाला यह दुनिया का इकलौता ऐसा मंदिर है जहां हनुमान जी आराम की मुद्रा में लेटकर अपनों भक्तों को दर्शन देते हैं.

Related Articles

Back to top button