LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

अक्षय कुमार की फिल्म बेलबॉटम का पहला गाना हुआ रिलीज

अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म बेलबॉटम का पहला गाना रिलीज हो गया है. इस गाने में वाणी कपूर के साथ अक्षय कुमार रोमांस करते दिखे हैं. अक्षय कुमार ने बताया है कि इस फिल्म का ये गाना उनका सबसे पसंदीदा गाना है.

कल पोस्टर रिलीज के बाद से ही फैंस इस गाने को लेकर उत्साहित हैं. सोशल मीडिया पर भी लगातार इस गाने की चर्चा हो रही है.इस गाने को Gurnazar और असीस कौर ने गाया है और गौरव देव, कार्तिक देव ने म्यूजिक दिया है.

फिल्म की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार, वाणी कपूर के साथ लारा दत्ता जैसे कई सितारे हैं. फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म में अक्षय के सीक्रेट एजेंट के रोल में दिखाई देने वाले हैं.

उनके रोल के बारे में इतना जान लीजिए कि वो चेस प्लेयर हैं जो गाना सिखाता है. हिंदी और अंग्रेजी के साथ उसे जर्मन बोलना भी आता है. ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है.

इस फिल्म में लारा दत्ता की भूमिका की काफी चर्चा हो रही है. उन्होंने इसमें इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है. जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो लोग उन्हें पहली बार में पहचान ही नहीं पाए.

सोशल मीडिया पर लगातार उनके लुक और इस फिल्म की चर्चा चल रही है.ये फिल्म इसी महीने 19 अगस्त को रिलीज हो रही है. फिल्म को वाशु भागनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख प्रोड्यूस किया है.

Related Articles

Back to top button