कानपुर में घर में बंधक बना कर गैंग रेप का मामला आया सामने
कानपुर में धर्म छिपा कर युवती से दोस्ती और घर में बंधक बना कर गैंग रेप का मामला सामने आया है. गैंग रेप का आरोप युवक के साथ उसके पिता और भाई पर है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र के यशोदा नगर का है, जहां रहने वाली युवती क्षेत्र में स्थित एक साड़ी की दुकान में काम करती थी. जहां साथ में काम करने वाले अमन नाम के युवक से उसकी दोस्ती हो गयी.
युवक प्रेम जाल में फंसा कर उसे भगा ले गया. जब युवती उनके घर पहुंची तो उसे पता चला कि अमन का असली नाम अनस अंसारी है. पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा अमन की पहचान खुलने के बाद जब उसने घर जाने की बात कही तो उनके घर वालों ने उसे बंधक बना लिया.
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, अनस अभी नाबालिग है और उसकी शादी तुमसे नहीं हो सकती. आरोप है कि इसी दौरान अनस उसके भाई और बाप ने उसके साथ में बलात्कार किया. मौका पाकर युवती ने एक दिन भागने का प्रयास किया तो घर वालों ने उसे पकड़ लिया, जिसके बाद उसकी मां ने उसे चिमटे से दागा भी.
जब युवती किसी तरीके से अनस के परिवार वालों के चंगुल से छूट कर अपने घर पहुंची, तब उसने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. जिसके बाद युवती ने अपनी दु:ख भरी दास्तान तहरीर में दर्ज करते हुए पुलिस को दी.
जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अनस उसके पिता भाई और मां पर मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने अनस के पिता को गिरफ्तार कर लिया है, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है.