LIVE TVMain Slideदेशप्रदेश

राजस्थान : आज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सीएम अशोक गहलोत आदिवासी समाज को देंगे बड़ी सौगात

राजस्थान में आज विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर राज्य सरकार की ओर से सम्पूर्ण राज्य में अवकाश घोषित किया गया है.

कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष राज्य स्तरीय समारोह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में वीसी के माध्यम से सुबह 11 बजे से मनाया जाएगा. इस मौके पर आदिवासी समाज से जुड़ी

कई अहम और बड़ी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया जायेगा. मुख्यमंत्री 256.18 करोड़ के 228 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इस समारोह में कई मंत्री शामिल होंगे.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री 89.28 करोड़ रुपये की लागत के 185 कार्यों का शिलान्यास और 166.90 करोड़ रुपये के 43 कार्यों का लोकार्पण करेंगे. इन कार्यों में बांसवाड़ा जिले में जनजाति बालक छात्रावास, जहांपुरा,

आनन्दपुरी एवं बांसवाड़ा मुख्यालय पर भवन निर्माण, डूंगरपुर में जनजाति बालक छात्रावास, मालचौकी, नोकना एवं चित्रकूट का निर्माण कार्य, हरिदेव जोशी केनाल के प्रथम चरण का जीर्णोद्धार कार्य शामिल हैं.

इसी प्रकार कार्यक्रम में 34 सामुदायिक जलोत्थान सिंचाई योजनाओं, 4 सड़क निर्माण, 109 मां-बाड़ी केन्द्र, 20 आंगनवाड़ी केन्द्र निर्माण के भी शिलान्यास किए जाएंगे. सीएम गहलोत ने ट्वीट कर आदिवासी समाज को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनायें भी दी हैं.

समारोह में मुख्यमंत्री वर्ष 2021-22 के बजट के दौरान नवीन मां-बाड़ी केन्द्रों की घोषणा की अनुपालना में 50 मां-बाड़ी केन्द्र भी विश्व आदिवासी दिवस से प्रारम्भ करेंगे. इन केन्द्रों के माध्यम से दूर-दराज क्षेत्रो में रहने वाले जनजाति छात्र-छात्राओं को प्राथमिक शिक्षा प्राप्त हो सकेगी

तथा इन केन्द्रों पर निःशुल्क भोजन, पाठ्य पुस्तकें, यूनिफोर्म आदि का भी लाभ प्राप्त हो सकेगा. इसके अतिरिक्त जनजाति वर्ग के सर्वांगीण विकास हेतु जनजाति भागीदारी योजना, सामुदायिक वनाधिकार विकास योजना तथा जनजाति छात्र-छात्राओं के लिये नई मुल्यांकन व्यवस्था का शुभारम्भ भी किया जायेगा.

कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला, उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, शिक्षा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती ममता भूपेश,

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई, खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना और जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामनिया भी शामिल होंगे.

Related Articles

Back to top button