बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने फिल्म उमा की शूटिंग की पूरी

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने अपनी आगामी हिंदी फिल्म उमा की शूटिंग शनिवार को पूरी कर ली. उन्होंने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. दरअसल काजल अग्रवाल कई
दिनों से अपनी फिल्म ‘उमा’ की शूटिंग को लेकर कोलकाता में बिजी थीं. वे फिल्म में लीड रोल कर रही हैं. लगातार काम करने से उनकी स्थिति ऐसी हो गई है कि, वे अपने बिजी शेड्यूल से ब्रेक लेकर अपने पति से मिलने जाना चाहती थीं.
काजल ने अपने पति गौतम किचलू को मिस करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर शेयर की थी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा ‘लगातार 6 सप्ताह तक 16-16 घंटे काम करने के
बाद मैं गौतम किचलू के साथ एक ब्रेक लेने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती. पोस्ट में शेयर किए गए वीडियो के साथ लिखे नोट में उन्होंने आगे लिखा कि चलो ये सब फिर से करते हैं.
फिल्म का निर्देशन तथागत सिंह कर रहे हैं. ‘उमा’ का प्रोडक्शन अभिषेक घोष (एवीएमए मीडिया) तथा मंत्रराज पालिवाल (मिराज ग्रुप) ने किया है. एक्ट्रेस ने एक बयान में कहा, ‘फिल्म के निर्देशक तथागत सिंह,
निर्माता अभिषेक घोष और सभी कलाकारों और तकनीशियनों का साथ शानदार रहा. कुछ किरदार हमेशा आपके साथ रह जाते हैं और ‘उमा’ हमेशा मेरी यादों में मेरे साथ रहेगी.’
फिल्म में टीनू आनंद, हर्ष छाया, मेघना मलिक, श्रीस्वरा और गौरव शर्मा भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म एक संयुक्त परिवार में होने वाली शादी के बैकग्राउंड पर बेस्ड है, जिसमें एक अजनबी उमा के आगमन के साथ काफी चीजें बदल जाती हैं.