LIVE TVMain Slideखबर 50देश

राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू ने विपक्ष के हंगामे को लेकर जताया दुख

राज्यसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. राज्यसभा में आज OBC संशोधन विधेयक पेश होगा. इससे पहले ये लोकसभा में पास हो चुका है.

संसद के मॉनसून सत्र का आखिरी हफ्ता पहले की तरह ही हंगामेदार चल रहा है. पेगासस जासूसी मुद्दे को लेकर संसद के मानसून सत्र में विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है जिससे दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित होती रही है.

विपक्ष पेगासस जासूसी मुद्दे पर संसद में चर्चा की मांग कर रहा है. आईटी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारतीयों की जासूसी के लिए पेगासस सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल संबंधी मीडिया रिपोर्टों को खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि संसद के मानसून सत्र से ठीक पहले लगाए गए आरोपों का मकसद भारतीय लोकतंत्र की छवि को खराब करना है.

सोमवार लोकसभा में सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से संबंधित ‘संविधान (127वां संशोधन) विधेयक 2021’ पेश किया. सभी विपक्षी दलों ने इस सुर में इसका समर्थन किया. केंद्रीय सामाजिक न्याय

और अधिकारिता मंत्री डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ने लोकसभा में संविधान (127वीं संशोधन विधेयक) 2021 पेश किया. इस विधेयक का उद्देश्य पिछड़े वर्गों की पहचान के लिए राज्यों की शक्ति को बहाल करना है.

हालांकि दोनों सदनों की कार्यवाही फिर से बाधित हो रही है क्योंकि विपक्षी दल पेगासस परियोजना रिपोर्ट पर चर्चा के लिए अपनी मांग पर जोर दे रहे हैं. केंद्र, हालांकि, एक संवैधानिक संशोधन के माध्यम से आगे बढ़ना चाहता है जिसका उद्देश्य पिछड़ी जातियों की पहचान करने के लिए राज्यों की शक्ति को बहाल करना है.

बता दें कि 8 अगस्त को, कई विपक्षी नेताओं ने पेगासस परियोजना रिपोर्ट और कृषि सुधार कानूनों पर संसद में बोलने के अपने व्यर्थ प्रयासों को उजागर करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था.

नेताओं ने प्रधानमंत्री से उनकी बात सुनने का आग्रह किया. तीन मिनट की इस वीडियो क्लिप को सबसे पहले तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने मानसून सत्र के

अंतिम सप्ताह में विपक्ष की संसद की रणनीति के लिए तैयार किया था. हालांकि, रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए कार्यवाही शुरू होने से पहले पार्टियों ने औपचारिक रूप से आज बैठक की

Related Articles

Back to top button