LIVE TVMain Slideदेश

देश कोरोना का कहर लगातार जारी 24 घंटे में आये 41,195 नए मामले

कोरोना संकट की दूसरी लहर का कहर बरकरार है. छह दिनों बाद फिर कोरोना मामले 40 हजार से ज्यादा सामने आए हैं. गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 41,195 नए कोरोना केस आए

और 490 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले 5 अगस्त को 44,643 कोरोना केस सामने आए थे. वहीं देशभर में पिछले 24 घंटे में 39,069 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 1636 एक्टिव केस बढ़ गए.

महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 20 लाख 77 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 29 हजार 669 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है

कि अबतक 3 करोड़ 12 लाख 60 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या अब चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 87 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 20 लाख 77 हजार 706
कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 12 लाख 60 हजार 50
कुल एक्टिव केस- तीन लाख 87 हजार 987
कुल मौत- चार लाख 29 हजार 669
कुल टीकाकरण- 52 करोड़ 36 लाख 71 हजार डोज दी गई

केरल में बुधवार को कोविड के 23,500 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 36 लाख 10 हजार 193 हो गए. जबकि 116 मौतों के साथ वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 18,120 हो गई.

मंगलवार से अब तक 19,411 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, जिससे कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 34 लाख 15 हजार 595 हो गई है और राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1 लाख 75 हजार 957 है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 11 अगस्त तक देशभर में 52 करोड़ 36 लाख 71 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 44.19 लाख टीके लगाए गए.

वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 48 करोड़ 32 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 15.11 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

Related Articles

Back to top button