औरैया जिले में एक महिला के ऊपर तेजाब डाल कर आरोपी फरार
यूपी के औरैया जिले में एक महिला के ऊपर एसिड अटैक हुआ है. महिला पर तेजाब से हमले के बाद आरोपी फरार हो गए. महिला ने गांव के ही तीन लोगों पर हमले का आरोप लगाया है.
महिला के साथ ये घटना तब घटी जब वो अपनी ससुराल से अपने मायके फफूंद थाना क्षेत्र के दशहरा इंटरसिटी ट्रेन से आ रही थी. महिला के मुताबिक, अछल्दा के पास गांव के ही तीन लोग ट्रेन में चढ़े
और बदसलूकी करने लगे. थोड़ी देर में आरोपियों ने उस पर तेजाब फेंक दिया और ट्रेन से उतरकर भाग गए. महिला ने बताया कि आरोपियों ने उससे अभ्रदता भी की.
महिला पर हमले के पीछे पुरानी रंजिश सामने आई है. बताया जा रहा है कि आरोपियों का विवाद महिला के भाई से हुआ था. विवाद के चलते पुलिस से शिकायत भी हुई थी. जिसमें महिला का भाई जेल भेजा गया था. महिला अपने भाई की पैरवी कर रही थी जिसको लेकर विपक्षी गणों ने घटना को अंजाम दिया.
पीड़िता ने हमला का आरोप गांव के तीन लोगों नीरज कुमार, सर्वेश कुमार और पूरन सिंह पर लगाया है. महिला ने ये भी बताया कि उसके भाई को झूठे आरोपों में फंसाया गया है.
उसने बताया कि मेरा भाई एक महीना पहले जेल भेज दिया गया था. भाई प्रॉपर्टी डीलर है इसी वजह से गांव के लोग उससे जलते थे. महिला के मुताबिक, गांव के लोग उसे मायके आने से मना करते थे.
वहीं पूरे मामले को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेकर तत्काल महिला को उपचार के लिए महिला जिला अस्पताल में भर्ती कराया. उन्होंने बताया कि महिला के भाई का और सर्वेश का पहले विवाद हुआ था,
जिसमें 326 आईपीसी के अंतर्गत महिला के भाई को जेल भेजा गया था. अस्पताल में उनकी हालत स्थिर है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं.