LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स पहुंचा पहली बार 55,000 पर जाने निफ्टी के हाल ?

घरेलू शेयर बाजार की मजबूत शुरूआत हुई. बीएसई का इंडेक्स सेंसेक्स 163.31 अंक यानी 0.30% की तेजी के साथ पहली बार 55,007 के पार पहुंचा. वहीं, एनएसई निफ्टी 46.70 अंकों की तेजी के साथ 16,411.10 पर ओपन हुआ.

सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरूआत सपाट हो सकती है. ग्लोबल संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है. एशिया और SGX NIFTY पर हल्का दबाव देखने को मिल रहा है.

DOW FUTURES में फ्लैट कारोबार कर रहा है. कल अमेरिका में S&P 500 रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था.आज वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, SBI, आईडीएफसी और जोमैटो पर फोकस रहेगा.

इससे पहले वीकली एक्सपायरी के दिन घरेलू बाजार मजबूती के साथ खुले और कारोबार के दौरान नया रिकॉर्ड बनाया था. सेंसेक्स 318 अंक चढ़कर 54,843.98 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 82 अंक चढ़कर 16,364.40 पर बंद हुआ था.

आज GRASIM के नतीजे आएंगे. पहली तिमाही में करीब 270 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 350 करोड़ रुपये मुनाफे का अनुमान है. ONGC, APOLLO HOSPITAL, IGL और PETRONET LNG के नतीजों का भी बाजार को इंतजार रहेगा.

सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. बता दें आज ईंधन के दाम (Fuel Price) कोई बढ़ोतरी नहीं की गई. इसी के साथ 26 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं.हालांकि, इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में कमी आई है. लेकिन पेट्रोल डीजल के दाम में इस कमी का असर देखने को नहीं मिला है.

Related Articles

Back to top button