LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस के दिन ये 8 सड़कें रहेंगी बंद दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी की जारी

स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली में सतर्कता के साथ व्यवस्था बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. स्वाधीनता दिवस के पहले दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है.

इसके अनुसार स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किला के आसपास आम लोगों के लिए यातायात सुबह 4 बजे से सुबह 10 बजे तक बंद रहेगा. इसे सिर्फ अधिकृत वाहनों के लिए ही खुला रखा जाएगा.

15 अगस्त के लिए उत्तर-दक्षिण की तरफ जाने वाले वाहन चालकों के लिए विकल्प के तौर पर सलाह दी गई है कि अरविंदो मार्ग-सफदरजंग रोड, कनॉट प्लेस- मिंटो रोड और यमुना पुश्ता रोड-जीटी रोड पार करने के लिए निजामुद्दीन पुल का चुनाव करें.

पूर्वी-पश्चिमी कॉरिडोर के लिए वाहन चालकों को सलाह दी गई है. डीएनडी-एनएच-24 विकास मार्ग, विकास मार्ग-डीडीयू मार्ग और बोलवार्ड रोड-बरफ खाना से वैकल्पिक मार्ग अपनाएं.

गीता कॉलोनी पुल से शांतिवन के लिए बंद रहेगा.कहा गया है कि गीता कॉलोनी पुल से शांतिवन के लिए रोड बंद रहेगा. वाहनों को आईएसबीटी कश्मीरी गेट से शांतिवन की तरफ लोअर रिंग रोड तथा आईपी फ्लाईओवर से राजघाट की तरफ जाने की अनुमति नहीं होगी.

माल ढोने वाले वाहनों को 14 अगस्त की रात 12 बजे से 15 अगस्त की सुबह 11 बजे तक निजामुद्दीन पुल और वजीराबाद पुल के बीच आवागमन की अनुमति नहीं होगी.

स्वाधीनता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लाल किले से संबोधित करेंगे. सुरक्षा और व्यवस्थाओं को चौकस रखने के लिए एस पी मुखर्जी मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, एस्प्लानेड रोड, लोथियान रोड, चांदनी चौक रोड, निषाद राज मार्ग और

नेताजी सुभाष मार्ग तक जाने वाला इसका लिंक रोड, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड, आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक बाहरी रिंग रोड 15 अगस्त की सुबह चार बजे से सुबह दस बजे तक आम लोगों के लिए बंद रहेगा.

महाराणा प्रताप आईएसबीटी और सराय काले खां आईएसबीटी के बीच 14 अगस्त की रात 12 बजे से 15 अगस्त की सुबह 11 बजे तक अंतरराज्यीय बसों के संचालन की अनुमति नहीं होगी.

Related Articles

Back to top button