LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

आइये जाने म्यूचुअल फंड स्कीमों के बारे में जिन्होंने एक साल में निवेशकों का पैसा किया दोगुना

म्यूचुअल फंड निवेशकों को लगातार अच्छा रिटर्न दे रहे हैं. कई म्यूचुअल फंड स्कीमों ने एक साल में निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है. खास बात यह रही है कि म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए निवेश करने पर कहीं अधिक फायदा हुआ है. इसमें म्यूचुअल फंड में SIP के माध्यम से निवेश को शेयर बाजार के जानकार एक अच्छा विकल्प मानते हैं. सबसे पहले जानते हैं यह SIP क्या है.

क्या है SIP

SIP में पैसा हर माह निवेश किया जाता है.
SIP में निवेश कभी भी बंद किया जा सकता है, कभी घटाया या बढ़ाया जा सकता है.
आप SIP बंद करने के बाद भी उसी स्कीम में निवेशित बने रह सकते हैं.
अब हम आपको बताने जा रहे हैं उन म्यूचुअल फंड स्कीमों के बारे में जिन्होंने एक साल में निवेशकों का पैसा कर दिया दोगुना.

Kotak Small Cap Mutual Fund

इस स्कीम ने 1 साल में 122.59 फीसदी का रिटर्न दिया है.
इस स्कीम में अगर किसी ने एक साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 2,22,590 रुपये होती.
इस स्कीम में SIP के जरिए पैसा लगाया होता तो साल में 113.85 फीसदी का रिटर्न मिलता.
अगर किसी ने इस स्कीम में एक साल पहले 10000 रुपये महीने की SIP शुरू की होती तो उसकी वैल्यू इस वक्त 1,84,470 रुपये होती.

Nippon India Small Cap

इस स्कीम ने 1 साल में 115.14 फीसदी का रिटर्न दिया है.
स्कीम में एक साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश करने पर 2,15,145 रुपये मिलते.
एक साल पहले इस स्कीम में SIP के माध्यम से पैसा लगाया होगा तो 115.65 फीसदी का रिटर्न मिलता.
किसी ने एक साल पहले 10,000 रुपये महीने की SIP शुरू की हागी तो उसकी वैल्यू इस वक्त 1,85,394 रुपये होगी.

PGIM India Midcap Mutual Fund Scheme

इस स्कीम ने 1 साल में 99.12 फीसदी का रिटर्न दिया है.
इस स्कीम में किसी ने एक साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू इस वक्त 1,99,12 रुपये होती.
एक साल पहले SIP के जरिए पैसा लगाया होता तो 100.12 फीसदी का रिटर्न मिलता.
किसी ने अगर एक साल पहले इस स्कीम में 10,000 रुपये महीने की SIP शुरू की हागी तो उसकी वैल्यू इस वक्त 1,77,343 रुपये होगी.

Related Articles

Back to top button