LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशसाहित्य

कोविड प्रोटोकॉल के साथ आज से खुलेंगे स्कूल : योगी सरकार

कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट को देखते हुए योगी सरकार ने स्कूल-कॉलेज फिर से खुलने का फैसला लिया था. इसी कड़ी में चार महीने बाद सोमवार से 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के लिए स्कूल,

विश्वविद्यालय, कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्टयूट्स खोल दिया जाएगा. हालांकि, कोविड-19 प्रोटोकॉल को बनाए रखने के लिए हर सेशन में केवल 50 प्रतिशत छात्रों को कक्षाओं में भाग लेने की अनुमति दी गई है.

सीएमएस के संस्थापक डॉ. जगदीश गांधी ने बताया कि दोनों शिफ्टों में कक्षाएं चलेंगी. इसके लिए परिसर को सैनिटाइज कर लिया गया है. साथ ही छह-छह फीट की दूरी पर गोले बनाए गए हैं.

छात्रों को गेट पर सैनिटाइज कर मास्क भी दिए जाएंगे. रोजाना कक्षाओं को सैनिटाइज किया जाएगा. परिसर में कोविड के नियमों का पालन करने के लिए जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं.

Related Articles

Back to top button