LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सोमवार यानि आज बुलाई दोपहर सर्वदलीय बैठक

उत्तर प्रदेश में विधानसभा का मॉनसून सत्र 17 अगस्त से शुरू हो रहा है. संभावना है कि कोरोना के कारण विधानसभा का सत्र एक सप्ताह ही चलेगा. लेकिन विपक्ष ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है.

विपक्षी नेता कानून व्यवस्था के मुद्दे, किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे. वहीं सरकार विपक्ष के हमलों का जवाब देने की तैयारी कर रही है. इससे पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है.

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सोमवार को दोपहर 1 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित, समाजवादी पार्टी से राम गोविंद चौधरी, संसदीय एवं कार्य मंत्री सुरेश खन्ना व अन्य दल के नेता मौजूद रहेंगे.

कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट को देखते हुए योगी सरकार ने स्कूल-कॉलेज फिर से खुलने का फैसला लिया था. इसी कड़ी में चार महीने बाद सोमवार से 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के लिए स्कूल,

विश्वविद्यालय, कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्टयूट्स खोल दिया जाएगा. हालांकि, कोविड-19 प्रोटोकॉल को बनाए रखने के लिए हर सेशन में केवल 50 प्रतिशत छात्रों को कक्षाओं में भाग लेने की अनुमति दी गई है.

सीएमएस के संस्थापक डॉ. जगदीश गांधी ने बताया कि दोनों शिफ्टों में कक्षाएं चलेंगी. इसके लिए परिसर को सैनिटाइज कर लिया गया है. साथ ही छह-छह फीट की दूरी पर गोले बनाए गए हैं.

छात्रों को गेट पर सैनिटाइज कर मास्क भी दिए जाएंगे. रोजाना कक्षाओं को सैनिटाइज किया जाएगा. परिसर में कोविड के नियमों का पालन करने के लिए जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं.

Related Articles

Back to top button