LIVE TVMain Slideउत्तराखंडदेश

उत्तराखंड : केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जन आशीर्वाद यात्रा का किया शुभारंभ

भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ सोमवार को किया गया. इसका शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने किया. जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ मुजफ्फरनगर के रामपुर उत्तराखंड शहीद स्मारक से किया गया.

यात्रा का शुभारंभ करते हुए केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि ‘शहीदों की वजह से उत्तराखंड राज्य मिला है, उनको नमन व श्रद्धांजलि देने के लिए हम यहां आए हैं. उनका आशीर्वाद लिए बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते हैं. जनता ने हमें सांसद चुना और इसके बाद हमारी केंद्र में सरकार बनी.’

उनका कहना है कि ‘बिना जन आशीर्वाद के कुछ नही हो सकता है, इसी नाते से हम पुरे देश में जनता का आशीर्वाद लेने जा रहे है, ताकि भविष्य में जिस तरह से केंद्र सरकार व राज्य सरकारें जन हित के कार्य कर रही है.

इसके लिए हमें हमेशा जनता का समर्थन मिलता रहे. ताकि हम भोग विलास के लिए नहीं बल्कि सेवा के लिए जो संकल्पित होकर आएं और हमारें संकल्प पुरे हो.’

अजय भट्ट का कहना है कि वह जन आशीर्वाद यात्रा के द्वारा जनता से प्रार्थना करने जा रहे हैं कि अपना प्यार व स्नेह उनके साथ बनाएं रखें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ही

नहीं दुनिया में भारत का नाम ऊंचा किया है. इसीलिए आपका आशीर्वाद हमेशा साथ रहेगा तो हम अच्छे काम करते रहेंगे. जन आशीर्वाद यात्रा का समापन नैनीताल के हल्द्वानी या बाजपुर में होगा.

बता दें 1अक्टूबर 1994 की रात को उत्तराखंड के अलग राज्य की मांग के लिए दिल्ली जा रहे उत्तराखंड वासियों पर तत्कालीन मुलायम सिंह सरकार के आदेश पर गोली चला दी गई थी

जिसमें 13 लोग शहीद हो गए थे और 4 दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे. शहीदों की स्मृति में मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे पर शहीद स्मारक बनाया गया है.

Related Articles

Back to top button