जब एक छात्र से रूसी राष्ट्रपति से पूछा सवाल, पुतिन बोले- जवाब देना कठिन
भारत के दो दिवसीय दौरे पर आए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आईटीसी मौर्य में आयोजित इंडो-रसिया बिजनेस समिट में हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान पुतिन और पीएम मोदी ने छात्रों के एक समूह से मुलाकात की और बातचीत की.
इस बीच एक छात्र ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से पूछा कि आपको किस वैज्ञानिक ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया? इसके पर पुतिन ने कहा कि इस सवाल का जवाब देना कठिन काम है, लेकिन यहां अहम यह है कि किस वैज्ञानिक ने मानवता के लिए काम किया. विज्ञान बेहद महत्वपूर्ण विषय है.
जब एक रूसी छात्र ने पुतिन से सवाल किया कि BRICS के साथ स्पेश कॉरपोरेशन प्रोग्राम के बारे में आप क्या सोचते हैं? इस पर रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि हमने इस क्षेत्र में सहयोग के लिए प्लेटफॉर्म बनाया है.
वहीं, इंडो-रसिया बिजनेस समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन के नेतृत्व में भारत और रूस के रिश्ते नई ऊंचाइयों पर पहुंचे हैं. हम खुद भी एक-दूसरे से मिलने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. साथ ही पिछले साल दोनों देशों ने राजनयिक संबंधों के 70 साल पूरे किए. इस 70 साल की लंबी यात्रा में दोनों देशों के बीच सदियों पुरानी मित्रता और आत्मीयता मजबूत हुई है.