मध्य प्रदेश में भारी बारिश ने कई इलाकों में किया बाढ़ के हालात पैदा
मध्य प्रदेश में जहां भारी बारिश ने कई इलाकों में बाढ़ के हालात पैदा कर दिए.वहीं अब मानसून पर ब्रेक लगने से प्रदेश के कई जिले सूखे की चपेट में आने लगे हैं. इंदौर, झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, होशंगाबाद, हरदा, सिवनी, बालाघाट, मंडला,
जबलपुर, कटनी, दमोह और पन्ना में बारिश न होने के कारण सूखा पड़ने लगा है. वहीं बात अगर सीहोर, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, डिंडोरी, उमरिया, सतना, छतरपुर, सागर, देवास, अलीराजपुर और मुरैना की करें तो, इन जिलों में भी बारिश का कोटा सामान्य से नीचे चल रहा है.
हालांकि मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है.रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर
और चंबल संभाग में भी गरज-चमक के साथ बारिश होने की आशंका है. वहीं इंदौर, होशंगाबाद, रीवा, जबलपुर, शहडोल में गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने 18 अगस्त से प्रदेश में एक बार फिर अच्छी बारिश की संभावना जताई है. बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बन रहा है, जिसके चलते प्रदेश में झमाझम बारिश हो सकती है.