LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशसाहित्य
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर निकली लगभग 797 पदों पर भर्तियां
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश की ओर से 797 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. इन पदों के लिए 28 जुलाई 2021 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है और आवेदन की अंतिम तिथि आज है.
जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है. वह आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in के जरिए 17 अगस्त 2021 रात 12 बजे से पहले तक आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए. वहीं अभ्यर्थी का राज्य नर्सिंग काउंसिल में पंजीकरण भी होना चाहिए.
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.