जाने आज क्या है सोने चाँदी के भाव ?
भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के भाव आज दो दिन की तेजी के बाद फिर गिरावट देखने को मिली. फिर भी कीमती पीली धातु 46 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के पार ही बंद हुई.
वहीं, चांदी की कीमत में भी आज कमी आई और ये 62 हजार रुपये प्रति किग्रा के ऊपर ही बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 46,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 62,417 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी. इसके उलट अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के दाम बढ़ गए, जबकि चांदी में बड़ा बदलाव नहीं हुआ.
दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के भाव में 152 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई. फिर भी ये कीमती पीली धातु 46 हजार रुपये के ऊपर बंद हुई. राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 ग्राम शुद्धता
वाले सोने का भाव आज 46,328 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचकर बंद हुआ. भारतीय सर्राफा बाजारों के उलट अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत आज बढ़कर 1,787 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
चांदी की कीमत में भी आज कमी दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी के दाम 286 रुपये की गिरावट के साथ 62,417 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी के दाम में बड़ा बदलाव नहीं हुआ और ये 23.74 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर से मिल रहे मिलेजुले संकेतों के कारण सोने की कीमतों में ऊपरी कारोबारी स्तर पर उठापटक चल रही है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस के वीपी कमोडिटीज रिसर्च नवनीत दमानी ने कहा कि सोना एक हफ्ते के उच्चस्तर पर मजबूती से बना हुआ है. इसमें मामूली उठापटक का दौर चल रहा है.