LIVE TVMain Slideदेशस्वास्थ्य

हार्ट के लिए फायदेमंद है उड़द की दाल डाइट में करे शामिल

भारतीय घरों में दाल का प्रयोग हर जगह किया जाता है. मूंग, मसूर, अरहर, चना दाल के साथ साथ उरद की दाल भी घर घर में बनाया जाता है. हालांकि कई लोगों को उरद दाल बहुत पसंद नहीं आती लेकिन अगर इसके विभिन्न स्वास्थ्य लाभों

और उच्च पोषण मूल्यों के बारे में बताएं तो आज जरूर इसे अपने भोजन में शामिल करेंगे. आमतौर पर इसका प्रयोग साउथ इंडियन भोजन जैसे डोसा, इडली, वड़ा आदि बनाने में किया जाता है.

अगर इसके पोषक तत्वों की बात करें तो इसमें आयरन, प्रोटीन, पोटेशियम, मैग्नीशियम, विटामिन बी, आदि भरपूर मात्रा में पाया जाता है. तो आइए जानते हैं कि इसके क्‍या क्‍या स्‍वास्‍थ्‍य लाभ हैं.

काले छिलके वाला उरद दाल हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद है. इसके सेवन से ऑस्टियोपोरोसिस को रोकने में सहायता मिलती है. इसमें पोटेशियम, कैल्शियम, फास्फोरस आदि भरपूर मात्रा में होता है जिससे हड्डियां हेल्‍दी और मजबूत रहतीं हैं.

इस दाल में भरपूर मात्रा में डायटरी फाइबर होता है और ब्‍लड में शुगर और ग्लूकोज के स्तर को नियंत्रित रखने में मदद करता है. ऐसे में मधुमेह से पीड़ित व्यक्ति को उड़द की दाल का सेवन जरूर करना चाहिए.

उड़द दाल में घुलनशील फाइबर होता है जो पोषक तत्वों को अवशोषित करने में मदद करता है. जबकि अघुलनशील फाइबर कब्ज की समस्या को दूर रखता है. इसलिए पाचन में सुधार करने में उड़द दाल काफी मदद करती है.

उड़द की दाल में मौजूद पोटेशियम रक्त वाहिकाओं और धमनियों में तनाव को कम करने में सहायक होता है जिससे धमनी की दीवार सुरक्षित रहती हैं. जिस वजह से हार्ट भी हेल्‍दी बना रहता है. ऐसे में हार्ट को हेल्दी रखने के लिए रोजाना उड़द दाल का सेवन करें.

इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्‍सीडेंट गुण होते हैं जो शरीर में दर्द और सूजन को कम करने में काफी सहायक हैं. यह मांसपेशियों और जोड़ों के दर्द को भी कम करता है.

Related Articles

Back to top button