आज भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स 470 रुपये की भारी गिरावट के साथ खुला
आज शेयर बाजार की शुरुआत बेहद ही खराब रही है। सुबह सेंसेक्स 470 रुपये की भारी गिरावट के साथ खुला। ये गिरावट कुछ ही मिनटों में 616 अंकों तक जा पहुंची।
बुधवार को शेयर बाजार 55,629.49 अंकों के स्तर पर बंद हुआ था, जो आज सुबह 55,159.13 अंकों के स्तर पर खुला। हालांकि कुछ ही देर में ये गिरावट 55,013.98 अंकों तक जा पहुंची।
निफ्टी में भी आज तगड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। बुधवार को 16,568.85 अंकों के स्तर पर बंद हुआ निफ्टी आज करीब 186 अंकों की गिरावट के साथ 16,382.50 अंकों के स्तर पर खुला। ये गिरावट कुछ ही मिनटों में 192 अंकों तक जा पहुंची।
बीएसई सेंसेक्स बुधवार को पहली बार 56,000 अंक के स्तर को पार करने के बाद फिसल गया। निवेशकों द्वारा बैंकिंग, वित्तीय और आईटी कंपनियों के शेयरों में मुनाफा काटने से सेंसेक्स 163 अंक के नुकसान के साथ बंद हुआ।
दिन में कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 56,118.57 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया था। हालांकि, बाद में इसमें गिरावट आई। अंत में सेंसेक्स 162.78 अंक या 0.29 प्रतिशत के नुकसान से 55,629.49 अंक पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.75 अंक या 0.28 प्रतिशत के नुकसान से 16,568.85 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान इसने 16,701.85 अंक का अपना सर्वकालिक उच्चस्तर भी छुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक बैंक का शेयर सबसे अधिक 2.09 प्रतिशत टूट गया। आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक तथा मारुति के शेयर भी नुकसान में रहे। वहीं दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया और बजाज ऑटो के शेयर 2.46 प्रतिशत तक चढ़ गए