LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

अभिनेत्री माहिका शर्मा ने तालिबानियों को लेकर दिया बड़ा बयान कहा। ..

अफगानिस्तान पर ताबिलान के कब्जे के बाद से पूरी दुनिया में अफगानिस्तान के आम नागरिकों के लिए हमदर्दी देखने को मिल रही है. अभिनेत्री माहिका शर्मा ने कहा है

कि वो इस रक्षाबंधन पर अफगानिस्तान जाकर तालिबानियों को राखी बांधना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि मैं उन्हें राखी बांधने के बाद मार मार के महिलाओं की इज्जत करना सिखाऊंगी.

माहिका ने ट्वीट किया, ”मैं अफगानिस्तान को बचाने आ रही हूं. मैं सभी तालिबानियों को अपना भाई बना लूंगी और उन्हें रक्षाबंधन पर राखी बांधूंगी. इसके बाद उन्हें बहन की तरह मार मार कर औरतों की इज्जत करना सिखाउंगी. उनकी मां बहने नहीं हैं, इसलिए वे औरतों की इज्जत नहीं करते. मोदी जी कैसा लगा मेरा आइडिया?”

माहिका ने कहा, ”तालिबानियों को शायद कभी मां और बहन का प्यार नहीं मिला इसलिए वे सभी आतंकी बन गए. मैं तालिबानियों को राखी बांधूंगी और औरतों का सम्मान करना सिखाऊंगी. मुझे लगता है कि इस तरह मैं अफगानिस्तान के लोगों को बचा सकती हूं

एफआईआर और रामायण जैसे टीवी सीरियल में काम चुकी माहिका ने कहा कि मुझे मदद की जरूरत है. मैं किसी ऐसे आदमी की मदद चाहती हूं जो मेरी राखी तालिबान तक पहुंचा दे. मैंने कूरियर से राखी भेजने की कोशिश की मगर उन्होंने उसे नहीं लिया.

तालिबान भले ही लाख दावें करता हो कि वो बदल गया है. महिलाओं को शरीयत के लिहाज से अधिकार देगा..लेकिन हर रोज तालिबान के इस झूठ से पर्दा उठ रहा है.

तालिबान राज के नाम से महिलाएं इस कदर डरी हुई हैं कि वो एयरपोर्ट पर अपने बच्चों को हवा में उछाल रही हैं. तालिबान के इस डर की वजह से वहां के हज़ारों लोग पहले भी अपना देश छोड़कर दुनिया के अलग-अलग देशों में शरणार्थी की ज़िंदगी जी रहे हैं.

Related Articles

Back to top button