अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी ने सोशल मीडिया पर दिखाया अपना बॉल्ड और हॉट अंदाज
अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. देवोलीना ने टीवी जगत में सीरियल ‘साथ निभाना साथिया से कदम रखा था. इस सीरियल में अभिनेत्री ने गोपी बहू का किरदार निभाया था, जो काफी पसंद किया गया था.
शो में उनकी एक संस्कारी बहू की इमेज थी. वहीं अब वो सोशल मीडिया पर अपना बॉल्ड और हॉट अंदाज दिखा रही हैं, जो उनकी संस्कारी बहू की इमेज से बिलकुल विपरीत है. हालही में देवोलीना भट्टाचार्जी ने सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस फोटो शेयर की है, जिसमें उन्हें पूल किनारे मजे से चिल करते हुए देखा जा सकता है.
देवोलीना भट्टाचार्जी ने ये फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. देवोलीना की ये फोटो उनके नासिक वेकेशन की है. दरअसल कल यानी 22 अगस्त को उनका 36 वां जन्मदिन दिन था, जो देवोलीना ने नासिक में मनाया.
https://www.instagram.com/devoleena/?utm_source=ig_embed&ig_rid=395f2a1c-c948-406d-9ec4-c8b88f68795c
वहीं से उन्होंने अपनी ये शानदार और ग्लैमरस फोटो शेयर की है. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है ‘And yes its indeed a special day. ❣️Happy wala Birthday to me’. फैन्स भी उन्हें जन्मदिन की खूब बधाइयां दे रहे हैं.
अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी ने स्टार प्लस के फेमस सीरियल ‘साथ निभाना साथिया में गोपी बहु के किरदार से अपने करियर की शुरुआत की थी. साथ ही वो बिग बॉस 13 में भी नजर आ चुकी हैं.
बिग बॉस से उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई थी. फिलहाल वो ‘साथ निभाना साथिया’ के सीजन 2 में भी गोपी का किरदार निभा रही हैं. वहीं सोशल मीडिया पर उनके डांस और सिंगिंग वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं.