जाने मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान-2 के पहले दिन कितने लोगो ने लगवाई वैक्सीन ?
प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बुधवार को जबरदस्त उत्साह देखा गया. वैक्सीनेशन महाअभियान-2 के पहले दिन 21 लाख 34 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई. यह एक दिन में वैक्सीनेशन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.
इससे पहले 21 जून को प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले चरण में 17 लाख वैक्सीन लगाई गई थी लेकिन आज सरकार के जन जागरूकता अभियान ने जबरदस्त असर दिखाया और वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की भीड़ नजर आई.
वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे लोगों का जनप्रतिनिधियों ने कहीं फूल तो कहीं लड्डू बांटकर उत्साह बढ़ाया. टीकाकरण अभियान के तहत 25 अगस्त को एक दिन में शाम 7 बजे तक 21 लाख 34 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन किया गया.
सरकार ने 25 अगस्त को 20 लाख लोगों को वैक्सीनेशन कराने का टारगेट रखा था लेकिन अपने इस लक्ष्य से आगे बढ़ते हुए 21 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन से जोड़कर नया रिकॉर्ड दर्ज कर दिया.
वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित की गई रणनीति के तहत दिनभर वैक्सीन लगवाने वालों की भीड़ वैक्सीन सेंटर पर दिखाई दी. कई जिलों में दिव्यांगों के लिए विशेष मोबाइल वैन की भी व्यवस्था की गई केंद्र में आने वाले लोगों का स्वागत किया गया.
11 बजे 2 लाख 58 हजार
दोपहर 12 बजे 4 लाख 62 हजार
दोपहर 1 बजे 6 लाख 97 हजार
दोपहर 2 बजे 9 लाख 42 हजार
दोपहर 3 बजे 11 लाख 93 हजार
शाम 4:00 बजे 14 लाख 62 हजार
शाम 5 बजे 17 लाख 40 हजार
शाम 6 बजे 19 लाख 95 हजार और शाम 7:00 बजे तक 21 लाख 34000 से ज्यादा लोगों को वैक्सीन का डोज लगाया गया.
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने एक दिन में 21 लाख से ज्यादा रिकॉर्ड वैक्सीनेशन पर खुशी जताई है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल ने रंग दिखाया है
और रिकॉर्ड वैक्सीनेशन हुआ है. वैक्सीनेशन के दूसरे दोज के लिए 26 अगस्त को केंद्रों पर वैक्सीनेशन होगा. दूसरा डोज लगवाने वालों को वैक्सीन सेंटर पर प्राथमिकता दी जाएगी.