LIVE TVMain Slideउत्तराखंडदेश

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में स्कूली छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए मिल रही ट्रेनिंग

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में स्कूली छात्राओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाए जा रहे हैं. महिला पुलिस की जवान बड़ी बारीकी से छात्राओं को ट्रेनिंग दे रही हैं. छात्राओं की ट्रेनिंग जिला अधिकारी की निगरानी में हो रही है.

इस सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण के जरिये छात्राओं को मुसीबतों से निपटने के लिये तैयार किया जा रहा है. इसकी जरूरत छात्राओं को कभी भी किसी भी मुसीबत में पड़ने के दौरान पड़ सकती है.

किसी तरह की छेड़खानी होने पर अपराधियों को किस तरह से मात दी जाये इसका प्रशिक्षण छात्राओं दिया जा रहा है. इसके अलावा छात्राओं को महिला अपराधों के प्रति भी सजग किया जा रहा है.

जिला अदिकारी विजय कुमार जोगदण्डे खुद स्कूलों में पहुंचकर सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग का जायजा ले रहे हैं. महिला सशक्तिकरण एंव बाल विकास विभाग के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है.

छात्राओं को उनके जीवन में यौन अवस्था के दौरान आने वाले बदलाव के बारे में भी बताया जा रहा है. जिसमें किस तरह से एक पूरी सुरक्षा के साथ इस दौर में सावधानी बरती जाए. इसके बारे में छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी जा रही है.

कार्यक्रम का मूल उदेश्य छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने का है जिससे वे हर चुनौती का सामना आसानी के साथ कर सके. डॉक्टरों की टीम छात्राओं को हर बीमारी से बचाने के टिप्स भी दे रही है. जिला अधिकारी ने बताया कि एक सप्ताह तक इस तरह का प्रशिक्षण छात्राओं को दिया जायेगा जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें.

Related Articles

Back to top button