बिग बॉस ओटीटी शो के होस्ट करण जौहर को सोफिया हयात ने कहा बुरा भला
‘बिग बॉस ओटीटी’ में इस बार कंटेस्टेंट के अलावा शो के होस्ट करण जौहर भी सुर्खियों में हैं. करण इस शो को पिछले दो हफ्तों से होस्ट कर रहे हैं. लेटेस्ट ‘संडे का वार’ एपिसोड में करण जौहर ने घर वालों को जमकर फटकार लगाई.
वहीं, शमिता शेट्टी के प्रति उनका सॉफ्ट कॉर्नर भी दिखाई दिया. शमिता के प्रति उनका ये सॉफ्ट रवौया उनके ट्रोलिंग का कारण बना हुआ है. लोग उन्हें शमिता शेट्टी का वकील तक कह रहे हैं. इस बीच ‘बिग बॉस 7’ की कंटेस्टेंट रही सोफिया हयान ने भी करण जहौर को खूब बुरा भला कहा.
ET से बातचीत के दौरान सोफिया हयात ने करण जौहर पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा, ‘सलमान खान से भी बदतर हैं करण जौहर. वे हिंसा और भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दे रहे हैं.
अगर यह शो यूके में होता तो इसे तुरंत बंद कर दिया जाता क्योंकि यह हिंसक व्यवहार और आक्रामकता को उकसाता है. करण हाई टीआरपी पाने के लिए लोगों को बेइज्जत करने के पुराने तरीके अपना रहे हैं. यह बिग बॉस का पुराना फॉर्मूला है.”
सोफिया हयात आगे कहती हैं, “भारत आध्यात्मिकता की भूमि है, जहाँ किसी को नुकसान न पहुँचाने का धर्म है. करण और बिग बॉस इस धर्म के खिलाफ जा रहे हैं. वे शांति और प्रेम की ईश्वर की इच्छा का अपमान कर रहे हैं
और वे हिंसा, भाई-भतीजावाद और मानवता के अपमान को बढ़ावा दे रहे हैं. वे लोगों के दुर्भाग्य पर हंस रहे हैं. मैं फिर कभी ऐसे शो में नहीं जाऊंगी जो लोगों को गुस्सा करने और लोगों को चोट पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित करे.”
‘बिग बॉस ओटीटी’ पर नाराजगी दिखाते हुए सोफिया ने कहा, “वे एक नकारात्मक शो बना रहे हैं जिसे दुनिया भर के भारतीय देख रहे हैं. आपको क्या लगता है कि भारत के बच्चे कैसे प्रतिक्रिया देंगे?
बच्चे इन शो से इस तरह का व्यवहार सीखेंगे. अगर बिग बॉस ऐसे ही चलता रहा तो भारत के भविष्य के उन बच्चों के लिए जिम्मेदार ठहराएं जो आक्रामक और हिंसक होंगे. कृपया भारत को ऐसे शो से अपना धर्म नहीं खोने दें.”
आपको बतां दें, इससे पहले जीशान खान और मिलिंद गाबा ने करण जौहर आरोप लगाया था कि करण पक्षपात करते हैं. इन सबके अवाला घर से अबतक बेघर हुए कई कंटेस्टेंट ने करण जौहर पर आरोप लगाया है कि वह वन साइडेड हैं. सोशल मीडिया पर भी डायरेक्टर को लेकर खूब किरकिरी हो रही है.