बिग बॉस ओटीटी में नेहा भसीन ने बिकिनी पहन घर के पूल में लगाया ग्लैमर तड़का
बिग बॉस ओटीटी में हाल में जीशान खान एलिमिनेट हो चुके हैं. इसके बाद दिव्या अग्रवाल अकेल रह गई हैं. अब शो में एंटरटेनमेंट के साथ-साथ ग्लैमर का तड़का भी लगा है.
ये तड़का नेहा भसीन ने लगाया है.बिग बॉस ओटीटी में हाल में जीशान खान एलिमिनेट हो चुके हैं. इसके बाद दिव्या अग्रवाल अकेल रह गई हैं. अब शो में एंटरटेनमेंट के साथ-साथ ग्लैमर का तड़का भी लगा है.
ये तड़का नेहा भसीन ने लगाया है.नेहा भसीन के कनेक्शन प्रतीक भी पूल साइड पर उनके साथ दिखाई दिए. दोनों काफी फन करते हुए दिखाई दिए.नेहा भसीन काफी हसीन लग रही थीं और अपने फिगर को स्टाइल में फ्लॉन्ट कर रही थीं.
नेहा भसीन इस व्हाइट बिकिनी में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने ये एक बार साबित कर दिया कि वह कितनी कॉन्फिडेंट हैं.प्रतीक और नेहा को अक्सर एक दूसरे के साथ फ्लर्ट करते देखा जाता है. प्रतीक नेहा से यहां तक पूछते नजर आए कि क्या उन्हें उनसे प्यार हो गया है.