LIVE TVMain Slideदेशबिहार

बिहार में अब तक लगी 3.54 करोड़ डोज एक दिन में आये 11 ने मामले

बिहार में रविवार को कोरोना के 11 नए केस मिले. इसके साथ ही बीते 24 घंटे में 1,67,207 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई. पटना में सबसे ज्यादा तीन, मधेपुरा और पूर्णिया में दो-दो जबकि भागलपुर,

ईस्ट चंपारण, रोहतास और वैशाली में एक-एक मरीज मिले हैं. रविवार को बिहार के 31 जिलों में एक भी मरीज नहीं मिले जबकि 11 जिलों में तो एक भी एक्टिव केस नहीं हैं. बिहार में कुल एक्टिव केसों की संख्या 112 हो गई है.

बिहार में अब तक 7,15,928 मरीज ठीक हो चुके हैं और 9,653 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच, रविवार को लोगों को कोरोना वायरस की 52,967 डोज दी गई. अब तक बिहार में 3.54 करोड़ डोज दी जा चुकी है.

24 घंटे में पटना में सिर्फ 593 लोगों को टीका लगाया गया है. पटना जिले में सोमवार को टीकाकरण नहीं होगा. यह जानकारी जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने दी है.

स्वस्थ हुए मरीज- 10
कोविड की जांच- 1,67,207
अबतक कुल स्वस्थ हुए- 7,15,928
रिकवरी रेट- 65 फीसद
एक्टिव मरीज- 112

हालांकि पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने शत-प्रतिशत कवरेज के लिए 31 अगस्त को जिले में मेगा टीकाकरण अभियान आयोजित करने के निर्देश दिया है. डीएम ने सिविल सर्जन व अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों,

अनुमंडल अधिकारियों, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व बीडीओ के साथ बैठक कर इसके लिए योजना बनाने का निर्देश दिया. कहा कि 40 टीका एक्सप्रेस वैन इस अभियान में होंगे. इस दिन जिले में रिकॉर्ड ढाई लाख लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.

Related Articles

Back to top button