दिल्ली-एनसीआर में दुकान में आया टीनशेड में करंट सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए जांच के निर्देश
दिल्ली-एनसीआर में पिछले एक दिन से चल रही बारिश बुधवार को पांच लोगों की मौत का सबब बन गई. शहर के नेहरू नगर स्थित राकेश मार्ग पर एक दुकान के शेड में करंट दौड़ गया. इस दौरान तीन बच्चों, एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई.
हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जानकारी के अनुसार बुधवार को हो रही लगातार बारिश के चलते दुकान के टीन शेड से होता हुआ करंट शेड के पाइप में भी दौड़ गया. इसके बाद जिसने भी उस पाइप को छुआ उसकी मौत हो गई.
वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बच्चे जैसे ही शेड के पास पहुंचे वे करंट का शिकार हो गए और फिर बाद में उन्हें बचाने के लिए एक शख्स तेजी से दौड़ा लेकिन इस दौरान उसने भी गलती से पाइप को पकड़ लिया
और वहीं पर चिपक कर रह गया. जैसे ही एक महिला ने वहां पर उसे इस हालत में देखा वो भी वहीं बचाने के लिए दौड़ पड़ी और उसी पाइप से उसे भी जबरदस्त झटका लगा और वहीं अचेत हो गई.
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने जनपद गाजियाबाद में करंट से हुई लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) September 1, 2021
महाराज जी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को इस घटना के कारणों की जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
इस दौरान पीड़ितों को बचाने के लिए लोगों की भीड़ लग गई और वे किसी तरह पाइप से चिपके हुए लोगों को वहां से दूर करने की कोशिश करने लगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका. लोगों की भीड़ लग गई लेकिन वे सब खड़े रह गए और किसी की भी मदद नहीं कर सके.
इस दौरान चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक शख्स ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा. एसडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
इलाके की बिजली को तत्काल बंद करवाया गया. इसके बाद सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन इनमें से चार लोगों को अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
इस हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीड़ितों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश प्रशासन को दिए. साथ ही प्रशासन से घटना के संबंध में तत्काल रिपोर्ट मांगी है. सीएम ने करंट लगने से हुई लोगों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और हर संभव मदद मृतकों के परिजन को उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है.