LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर सुन कर शहनाज गिल की हालत हुई बेहद ख़राब

टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी ‘सिडनाज’ टूट गई हैं. गुरुवार को हार्ट अटैक की वजह से सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया. इस खबर से उनके परिवार और दोस्तों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

इधर शहनाज गिल की हालत भी बहुत खराब है. इस खबर ने उन्हें बुरी तरह तोड़कर रख दिया है. शहनाज के पिता संतोख सिंह सुख ने बताया कि उनकी बेटी की हालत ठीक नहीं है.

संतोख सिंह ने ‘स्पॉटबॉय’ से बात करते हुए बताया कि इस खबर को सुनने क बाद उनकी बेटी की हालत ठीक नहीं है. शहनाज को संभालने के लिए उनके भाई शहबाज मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं.

शहनाज के पिता ने कहा कि “मैंने उससे बात की, वो बिल्कुल भी ठीक नहीं है. शहनाज को संभालने के लिए मेरा बेटा शहबाज उसके साथ रहने के लिए मुंबई के लिए रवाना हो गया है. बाद में मैं भी वहां जाऊंगा”

https://www.instagram.com/realsidharthshukla/?utm_source=ig_embed&ig_rid=9d17c9cd-c49f-434a-a6a1-6fa8d89d6dbb

संतोख ने कहा कि उनके लिए इस बात का यकीन करना मुश्किल है कि सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं है. उन्होने बताया कि “मैं अभी बात करने की हालत में नहीं हूं, जो कुछ भी हुआ है उस पर मुझे भरोसा नहीं हो रहा है.”

खबरों की मानें तो जैसे ही शहनाज को सिद्धार्थ के बारे में पता चला उन्होंने शूटिंग छोड़ दी. शहनाज और सिद्धार्थ एक दूसरे के काफी करीब थी. दोनों बिग बॉस 13 में एकसाथ दिखाई दिए थे. इस शो के दौरान दोनों के बीच स्पेशल बॉन्डिग देखने को मिली थी.

शहनाज सिद्धार्थ से बात किए बिना रह भी नहीं पाती थी. इस जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था. फैंस दोनों को प्यार से ‘सिडनाज’ कहकर बुलाते थे. लेकिन अब सिद्धार्थ ऐसी जगह चले गए हैं जहां से दुनिया की कोई शक्ति उन्हें उनके पास नहीं ला सकती है. कुछ दिनों पहले ही ये जोड़ी एक रिएलिटी शो पर नज़र आई थी.

Related Articles

Back to top button