LIVE TVMain Slideदेशधर्म/अध्यात्म

शनिवार के दिन इन चीजों का करें दान शनिदेव प्रसन्न हो कर करेंगे सभी मनोकामना पूर्ण

सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवता का प्रिय है. शनिवार का दिन भी न्याय के देवता कहलाने वाले शनिदेव का दिन माना जाता है. शास्त्रों में शनिदेव को न्यायाधीश कहा गया है.

जिसका अर्थ है न्याय करने वाला. मान्यता है कि मनुष्यों को उनके बुरे कर्मों का फल शनि देव ही देते हैं. कहते हैं कि अगर शनिदेव किसी पर प्रसन्न हो जाते हैं तो उसका जीवन समृद्धि से भर देते हैं,

लेकिन अगर वे किसी पर नाराज हो गए तो राजा को भी रंक बनाने में उन्हें देर नहीं लगती है. शनिवार के दिन शनिदेव से जुड़ी कुछ विशेष चीजों का दान कर उन्हें प्रसन्न किया जा सकता है. व्यक्ति शनिदेव क प्रसन्न कर जीवन की परेशानियों से छुटकारा पा सकता है.

अगर आप धन संबंधी परेशानी से जूझ रहे हैं तो शनिवार को शाम के समय सवा किलो काली उड़द दाल या काला तिल किसी गरीब को दान करें. मान्यता है कि इससे शनि के कारण होने वाली धन संबंधी परेशानी से राहत मिलती है.

यह दान कम से कम पांच शनिवार को करना है, इसे दान करते वक्त याद रखना है कि जिस भी शनिवार को आप इनका दान करें उस शनिवार को इन चीजों का खुद सेवन न करें.

शनिदेव के प्रकोप को कम करने के लिए जो भी दान किए जाते हैं, उनमें खाना बनाने के लोहे के बर्तनों का खास महत्व माना गया है. शनिवार को किसी गरीब को लोहे के बर्तन दान करने पर दुर्घटना के योग टल
जाते हैं.

शनिदेव के लिए सरसों के तेल का दान काफी अच्छा माना जाता है. अगर शनि की वजह से आपका कोई काम अटका हुआ है या जीवन में सफलता नहीं मिल पा रही है तो सरसों के तेल का दान जरूर करना चाहिए.

शनिवार की सुबह लोहे के बर्तन में सरसों का तेल लें और उसमें एक रुपए का सिक्का भी डालें. फिर किसी गरीब को इसे दान कर दें या फिर पीपल के पेड़ के नीचे रख दें.

स्वास्थ्य से जुड़ी कोई परेशानी जिसने की बीमारी का रुप ले लिया है तो ऐसे में काले कपड़ों का दान करना चाहिए. शनिवार की शाम को किसी गरीब को काले कपड़े और जूते दान करने से लाभ मिलता है.

शनि दोष का असर कम करना है तो हर शनिवार को 7 तरह के अनाज का दान करना चाहिए. अनाज में गेहूं, मक्का, ज्वार, चावल, चना और काली उड़द को शामिल किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button