LIVE TVMain Slideकेरलदेशप्रदेश

केरल के बाद तमिलनाडु में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चिंता लगातार बढ़ती जा रही है. केरल में इन दिनों हर रोज़ करीब 30 हज़ार केस सामने आ रहे हैं. उधर महाराष्ट्र और तमिलनाडु ने भी देश की टेंशन बढ़ा दी है.

मुंबई और तमिलनाडु में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट में लगातार इज़ाफ़ा देखा जा रहा है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 42 हजार 618 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 330 मरीजों की मौत हुई है.

पिछले 24 घंटों में कोयंबटूर, नमक्कल, कुड्डालोर और विल्लुपुरम सहित तमिलनाडु के कुछ जिलों में कोरोना वायरस के ताजा मामलों में मामूली वृद्धि हुई है. राज्य में शुक्रवार को 1,568 नए केस सामने आए.

जबकि गुरुवार को 1,562 और बुधवार को 1,509 केस दर्ज किए गए थे. पिछले 24 घंटों में सबसे केस कोयंबटूर से आए हैं. ये 200 से अधिक नए मामलों की रिपोर्ट करने वाला एकमात्र जिला है. गुरुवार को 215 मामलों की तुलना में शुक्रवार को 239 मामले दर्ज किए गए.

इसी तरह नमक्कल में नए मामले 47 से बढ़कर 62 हो गए, जबकि कुड्डालोर में ये 43 से बढ़कर 55 हो गया. कोयंबटूर के बाद सबसे ज्यादा केस चेन्नई से आए. चेन्नई में शुक्रवार को 162 नए केस सामने आए, जबकि गुरुवार को ये आंकड़ा 166 था.

उधर मुंबई में भी हालात ठीक नहीं है. रोज़ाना के केस में जरूर गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन पॉजिटिविटी रेट लगातार बढ़ रहे हैं. BMC के मुताबिक मुंबई में 422 नए केस दर्ज किए गए,

जबकि एक दिन पहले नए संक्रमित मरीज़ों की संख्या 441 थी. वहीं पॉजिटिविटी रेट में 1.29 फीसदी का इज़ाफा दर्ज किया गया है, जबकि शुक्रवार को ये आंकड़ा 1.18 प्रतिशत था.

पूरे महाराष्ट्र की बात की जाए तो नए मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन मौत की संख्या में इज़ाफा देखा गया है. शुक्रवार को 4313 नए केस सामने आए, जबकि इस दौरान 92 लोगों की मौत हुई. गुरुवार को ये संख्या 55 थी.

केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 29,322 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 41.51 लाख से अधिक हो गए. बीमारी से 131 लोगों की मौत होने से राज्य में मरने वालों की संख्या 21,280 हो गई.

नए मामले के बाद राज्य में अब कुल मामलों की संख्या बढ़कर 41,51,455 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 1,63,691 नमूनों की जांच की गई और जांच संक्रमण दर 17.91 प्रतिशत रही.

Related Articles

Back to top button