न्यूजीलैंड में हुआ बड़ा आतंकी हमला कई लोग हुए घायल
न्यूजीलैंड के ऑकलैंड सुपरमार्केट में एक हमलावर ने चाकू मारकर 6 लोगों को घायल कर दिया. लेकिन पुलिस ने हमलावर को घटना के 60 सेकंड में ही मार गिराया.
पुलिस ने कहा कि हमले में गंभीर रूप से घायल हुए 3 दुकानदारों को ऑकलैंड स्थित अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घायलों में से 1 अन्य की हालत भी गंभीर है. 2 अन्य लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं.
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने इस घटना को आतंकवादी हमला करार देते हुए कहा कि हमलावर श्रीलंकाई नागरिक था, जो इस्लामिक स्टेट (IS) आतंकवादी ग्रुप से प्रभावित था.
आतंकवादी देश की सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर पहले से था और उसकी चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही थी. इस हमलावर के बारे में पहले प्रधानमंत्री को भी व्यक्तिगत तौर पर अवगत कराया गया था, लेकिन उसे हिरासत में लेने का कोई कानूनी अधिकार नहीं था.
अर्डर्न ने कहा, ‘यदि उसने ऐसा कुछ किया होता, जिससे उसे हम जेल में रख पाते तो उसे जेल में रखा गया होता. इस व्यक्ति की लगातार निगरानी किए जाने के कारण पुलिस टीम और विशेष रणनीति समूह ने हमला शुरू होने के 60 सेकंड के भीतर उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.
वह व्यक्ति पहली बार 2011 में न्यूजीलैंड आया था और उसपर 2016 से नजर रखी जा रही थी.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि अधिकारियों को ऐसा लगता है कि हमलावर ने अकेले ही घटना को अंजाम दिया.
पुलिस आयुक्त एंड्रयू कोस्टर ने कहा कि वे इस व्यक्ति की विचारधारा को लेकर चिंतित थे और उसपर करीबी नजर रखे हुए थे. पुलिस ने शुक्रवार को उसके घर से सुपरमार्केट तक उस आतंकी का पीछा किया.
फिर वह एक स्टोर में घुसा और ऐसा लग रहा था कि वह पहले भी वहां जा चुका था. उसने स्टोर से एक चाकू लिया. साथ ही पुलिस के निगरानी दल उसकी गतिविधि पर नजर रखने के लिए जितना करीब जा सकते थे, उतने करीब थे.
चश्मदीद गवाहों ने कहा कि हमलावर ने तेज से ‘अल्लाहू अकबर’ का नारा लगाया और दुकानदारों पर हमला शुरू कर दिया, जिससे वहां भगदड़ मच गई. पुलिस आयुक्त एंड्रयू कोस्टर के मुताबिक ‘जब हमला शुरू
हुआ तो विशेष रणनीति समूह के दो पुलिसकर्मी उसकी ओर भागे. लेकिन हमलावर चाकू लेकर पुलिस की ओर दौड़ा और इसलिए उसे गोली मार दी गई.’
बताते चलें कि यह हमला न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड के एक सुपरमार्केट में करीब दोपहर 2:40 बजे यह हमला हुआ था. सुपरमार्केट के भीतर एक व्यक्ति द्वारा बनाए गए
वीडियो में 10 गोलियां दागे जाने की आवाज सुनी गई. ऐसा बताया जा रहा है कि सुपरमार्केट में कुछ दुकानदारों ने घायल हुए लोगों की तौलिए और डायपर से मदद करने की कोशिश की.
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कानूनी बाधाओं ने उन्हें सबकुछ बताने से रोक दिया है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि ये बाधाएं जल्द ही दूर हो जाएंगी. वहां मौजूद हर व्यक्ति और जिसने इस भयानक घटना को देखा,
उनके बारे में, मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि इसके बाद वह कैसा महसूस करेंगे, लेकिन घायलों की मदद के वास्ते आगे आने के लिए आपका शुक्रिया.’
इस बीच, श्रीलंका सरकार ने घटना पर हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि उसे इस बात का भी दुख है कि हमले को श्रीलंकाई मूल के व्यक्ति ने अंजाम दिया. श्रीलंकाई विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘श्रीलंका इस जघन्य हिंसा की निन्दा करता है और किसी भी तरह की मदद के लिए न्यूजीलैंड के अधिकारियों का सहयोग करने को तैयार है.’
गौरतलब है कि ऑकलैंड में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के कारण सख्त लॉकडाउन है. ज्यादातर व्यवसाय बंद हैं और आमतौर पर लोगों को केवल किराने का सामान और दवाएं खरीदने के लिए घर से निकलने की अनुमति है.