इन घरेलु नुस्को से पाए घमौरियों की समस्या से निजात
गर्मियों में ज्यादातर लोग घमौरियों की समस्या से परेशान रहते हैं. वहीं घमौरी में लगातार खुजली करने से शरीर पर लाल चकत्ते भी पड़ जाते हैं. ऐसे में जरूरी है कि घमौरी की समस्या होने से
पहले ही इस समस्या से छुटकारा पाया जाएं. ऐसे में हम यहां आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे जिन्हे अपनाकर आप घमौरियों से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं. तो फिर चलिए जानते हैं.
घमौरी में त्वचा के कुछ हिस्सों में कंटीला महसूस होता है.जिसके कारण खुजली होती है. घमौरियों में शरीर पर छोटे-छोटे लाल दाने उभर कर आ जाते है.ये आमतौर पर शरीर के उन हिस्सों में होता है जो कपड़ों से ढंके रहते हैं जैसे पीठ, गर्दन, और पेट.
ये तो आपको भी पता होगा कि मुल्तानी मिट्टी का उपयोग काफी समय से घमौरियों के इलाज के लिए किया जा रहा है. मुल्तानी मिट्टी बंद पोर्स को खोलती है और स्किन को रिफ्रेश करती है.
वहीं घमौरियों से छुटकारा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिक्स करें और इस पेस्ट को घमौरियों वाले भाग में लगाएं. इसको 20 मिनट के लिए छोड़ दें. ऐसा रोज करने पर आपकी घमौरियां ठीक हो जाएंगी.
बेकिंग सोडे में एंटीवैक्टीरियल गुण पाएं जाते हैं. इसके साथ ही ये गर्मी और पसीने की वजह से शरीर पर पैदा होने वाले संक्रमण को रोकने में मदद करता है. इसके लिए 2 चम्मच बेकिंग
सोडा को 1 कटोरा पानी में मिलाकर शरीर के उस भाग पर लगाएं जहां घमौरियों हों. थोड़ी देर बाद धो दें. ऐसा दिन में 2 बार करें तो आपको घमौरियों में आराम मिल सकता है.