LIVE TVMain Slideदेशप्रदेश

मिजोरम सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पाबंदियों को 18 सितंबर तक बढ़ाया

मिजोरम सरकार ने आइजोल नगर निगम (एएमसी) क्षेत्र में आंशिक लॉकडाउन और राज्य के अन्य हिस्सों में कोविड संबंधी कुछ पाबंदियों को 18 सितंबर तक बढ़ा दिया है. हालांकि, प्रतिबंधों में कुछ ढील भी दी गई है.

एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोविड पाबंदियों से संबंधित एक आदेश जारी किया गया क्योंकि 20 अगस्त को लगाए गए प्रतिबंध शनिवार तक प्रभावी थे.

अधिकारी ने कहा कि एएमसी क्षेत्र में शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने की अनुमति नहीं दी गई है, जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में कोविड ​मुक्त इलाकों में स्कूलों और कॉलेजों को प्रत्यक्ष कक्षाएं फिर से शुरू करने की अनुमति दी गई है. आइजोल शहर के बाहर कोविड मुक्त इलाकों में पूजा स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दी गई है.

मिजोरम में सोमवार को कोविड के 1330 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,228 हो गई. पिछले 24 घंटे में दो और मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 224 हो गई.

नए संक्रमित मरीजों में ज्यादातर बच्चे हैं. आइजोल में संक्रमण के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. मिजोरम में अब 10,538 मरीजों का उपचार चल रहा है.

भारत में बीते दिन में कोविड के 38,948 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3 करोड़ 30 लाख 27 हजार 621 हो गई. वहीं, 219 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4 लाख 40 हजार 752 हो गई.

पिछले 167 दिन में सामने आए संक्रमण से मौत के ये सबसे कम मामले हैं और 48 दिन बाद कोविड मृत्यु दर भी घटकर 1.33 प्रतिशत हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, देश में 23 मार्च को एक दिन में कोविड-19 से 199 लोगों की मौत हुई थी.

Related Articles

Back to top button