LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

लखनऊ के चैधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर तस्करी का सोना ले जाने वाले तस्कर को किया गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ के चैधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से तस्करी का सोना लेकर मुजफ्फरनगर जा रहे एक तस्कर को डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार किया.

एयरपोर्ट से सोना बाहर निकलवाने वाले कस्टम के हवलदार को भी गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से नौ किलो सोना मिला है और इसकी कीमत साढ़े चार करोड़ बताई जा रही है. यह सोना रियाद से आने वाली फ्लाइट से लाया गया था.

डीआरआई अधिकारियों के मुताबिक, सऊदी की राजधानी रियाद से आने वाली फ्लाइट से सोना लखनऊ आने की सूचना मिली थी. सूचना पर टीम सुबह से ही अलर्ट थी.

फ्लाइट आने के थोड़ी देर बाद एक पैसेंजर बाहर आया और पोर्टिकों में खड़ी एसयूवी कार में बैठ गया. उसके बैठते ही एसयूवी फर्राटा भरने लगी. टीम ने काफी दूर तक पीछा कर एसयूवी को आगरा एक्सप्रेस-वे पर रोक लिया. तलाशी लेने पर सोने के 77 बिस्किट मिले, जो बेल्ट व अंडरवियर में बनी जेब में रखे गए थे.

अधिकारियों ने बताया, सोने का वजन नौ किलो है. इसकी कीमत 4.5 करोड़ रुपए है. पकड़े गए हैंडलर ने बताया कि उसे यह सोना मुजफ्फरनगर पहुंचाना था. उसने बताया कि कस्टम के एक हवलदार की मदद से सोना एयरपोर्ट से बाहर निकाला गया था. इसपर टीम ने हवलदार को भी गिरफ्तार कर लिया.

Related Articles

Back to top button