LIVE TVMain Slideजीवनशैलीदेश

10 मिनट में करना है मेकअप तो कई स्‍टेप्‍स करने होंगे फॉलो जाने

भागदौड़ भरी जिंदगी में खुद के लिए समय निकालना मुश्किल है. इन व्‍यस्‍तताओं की वजह से महिलाओं के लिए मेकअप करना भी एक बड़ा काम हो गया है. ऐसे में हड़बड़ी में किया गया मेकअप चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने की बजाय बिगाड़ ही देता है.

दरअसल, मेकअप में कई स्‍टेप्‍स फॉलो करने होते हैं और हर स्‍टेप को निश्चित समय देना पड़ता है. ऐसे में कई बार जल्‍दी-जल्‍दी में किया गया मेकअप खराब हो जाता है और परफेक्‍ट लुक नहीं मिलता.

अगर आप भी कुछ ऐसी समस्‍याओं से जूझ रही हैं तो यहां हम आपकी मदद के लिए खास टिप्‍स लेकर आए हैं. तो आइए बताते हैं कि आप जल्‍दी में किस तरह अपने लुक को परफेक्‍ट बनाने के लिए मेकअप कर सकती हैं.

दस मिनट में करना हो मेकअप तो फॉलो करें ये स्‍टेप्‍स

अगर आप चाहती हैं कि आपका मेकअप लॉन्ग लास्टिंग रहे तो मेकअप से पहले चेहरे पर अच्‍छी तरह आइस से मसाज जरूर करें. ऐसा करने से स्किन पर खुले हुए ओपन पोर्स छोटे हो जाते हैं और पसीना भी नहीं निकलता. जिससे स्किन पर मेकअप लंबे समय तक ठहरा रहता है.

चेहरे पर आइस मसाज करने के बाद स्किन पर टोनर अप्‍लाई करें. टोनर का चुनाव हमेशा स्किन टाइप के मुताबिक ही करें. आप इसकी जगह गुलाब जल का भी प्रयोग कर सकती हैं.

टोनर लगाने के बाद ही हथेली पर फाउंडेशन लें और चेहरे पर इसे अप्‍लाई करें. हमेशा अपने स्किन टोन से मैच करता फाउंडेशन का ही चयन करें. इसके बाद कॉम्पेक्ट पाउडर से इसे सेट कर लें.

आप आंखों के मेकअप के लिए काजल और मस्कारे का इस्तेमाल करें. आईलाइनर लगाने में अगर आप अधिक कंफर्टेबल हैं तो आप इसका ही प्रयोग करें.

अंत में ड्रेसअप होकर अपनी स्किन और ड्रेस के मुताबिक लिपस्टिक लगाएं.

Related Articles

Back to top button