LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

डेंगू और वायरल बुखार के कारण हुई मौतों को लेकर मायावती ने योगी सरकार पर साधा निशाना कहा ध्यान दे सरकार

यूपी के कुछ जिलों में डेंगू और वायरल बुखार के कारण हुई मौतों को लेकर विपक्षी दल सरकार पर निशाना साध रहे हैं. उधर, बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

मायावती ने फिरोजाबाद और अन्य जिलों मे डेंगू तथा अन्य प्रकार के बुखार के बढ़ते प्रकोप पर चिंता जाहिर की है. मायावती ने योगी सरकार से इस ओर ध्यान देने का भी आग्रह किया है. मायावती ने गुरुवार को एक ट्वीट कर कहा कि सरकार इस पर जरूर ध्यान दे.

मायावती ने गुरुवार को कहा कि यूपी में कोरोना महामारी के बीच डेंगू व अन्य रहस्यमयी बुखार आदि का प्रकोप भी यहां बड़ी तेजी से लगभग पूरे प्रदेश को अब अपने चपेट में ले रहा है, लेकिन सरकारी अस्पतालों में उचित व्यवस्था के अभाव में इनके मरीज़ों की काफी मौतें भी हो रही हैं, जो अति-चिन्तनीय है. सरकार इस ओर जरूर ध्यान दे.

गौरतलब है कि फिरोजाबाद जिले में पिछले दिनों पहले डेंगू तथा वायरल बुखार से अब तक कम से कम 55 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा मथुरा, आगरा तथा कुछ अन्य जिलों में भी ऐसे मामले सामने आ रहे हैं.

Related Articles

Back to top button