राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया सुआगत
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को यूपी के प्रयागराज पहुंच गए हैं. वे इलाहाबाद हाईकोर्ट में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. यहां वह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं के चैंबर
एवं पार्किंग के लिए मल्टीस्टोरी बिल्डिंग का शिलान्यास करेंगे. राष्ट्रपति का प्रयागराज में तकरीबन 6 घंटे तक रहने का कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई एनवी रमना भी शामिल होंगे.
आज कुंभ नगरी प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पर मा0 राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी व मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ महामहिम राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।@rashtrapatibhvn @anandibenpatel @myogiadityanath pic.twitter.com/UZGShmFVBA
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) September 11, 2021
राष्ट्रपति अपने विशेष विमान से 10.30 बजे बम्हरौली एयरपोर्ट उतरेंगे. वहां से वह हेलीकॉप्टर द्वारा पोलो ग्राउंड पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक भी शामिल होंगे.